नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन रोकथाम मामले में (In Money Laundering Case) ओडिसा के पूर्व विधायक (Former Odisa MLA) जितेंद्र नाथ पटनायक (Jitendra Nath Patnayak) के विभिन्न कार्यालयों और आवासीय परिसरों में (In Various Offices and Residential Complexes) तलाशी लेकर (By Searching) 70 लाख रुपये नकद (Rs. 70 Lakh Cash) और 133.17 करोड़ रुपये की 124 फिक्स्ड डिपोजिट राशि जब्त की है (124 Fixed Deposits amounting to Rs. 133.17 Crore have been Seized) ।
चंपुआ निर्वाचन क्षेत्र के एक पूर्व विधायक पटनायक ने कथित तौर पर आवश्यक मंजूरी के बिना अवैध खनन के माध्यम से अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त किया। ईडी ने तलाशी अभियान के दौरान पूर्व विधायक और भुवनेश्वर और क्योंझर जिले में संबंधित संस्थाओं के विभिन्न कार्यालयों और आवासीय परिसरों में तलाशी लेकर 70 लाख रुपये नकद और 133.17 करोड़ रुपये की 124 फिक्स्ड डिपोजिट राशि जब्त की है। कार्रवाई के दौरान एजेंसी द्वारा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी बरामद किए गए।
एजेंसी ने पटनायक और अन्य के खिलाफ ओडिसा के राज्य सतर्कता प्रकोष्ठ द्वारा दायर प्राथमिकी और आरोप पत्र के आधार पर यह जांच शुरू की। चार्जशीट के अनुसार, आरोपी लंबे समय से अवैध खनन में लिप्त था, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ, जो 130 करोड़ रुपये से अधिक है। इस प्रकार, ईडी अपराध की लगभग पूरी आय की वसूली करने में सक्षम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved