img-fluid

पंजाब रेत खनन मामले में ईडी ने 10 करोड़ रुपये नकद, दस्तावेज बरामद किए

January 19, 2022


नई दिल्ली/चंडीगढ़ । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को पंजाब के अवैध बालू खनन मामले (Punjab Sand Mining case) में जारी छापेमारी के दौरान और कुछ और नकदी बरामद की । “अब तक करीब 10 करोड़ रुपये की नकदी (Rs 10 cr in cash) बरामद की (Recovers) है। टीम को कुछ दस्तावेज भी बरामद किए (Documents sezed) हैं, जो भूपिंदर सिंह हनी को शेल कंपनियों से जोड़ते हैं।” ईडी की टीम ने बुधवार को पठानकोट और अन्य इलाकों में छापेमारी की।


ईडी के सूत्रों ने दावा किया है कि भूपिंदर सिंह हनी का पंजाब में रेत माफिया से संबंध होने का आरोप है। ईडी ने बुधवार को छापेमारी के दौरान कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। एक सूत्र ने बताया कि उनके द्वारा बरामद दस्तावेजों से इस बात की पुष्टि हुई है कि कुदरतदीप दो फर्म चला रहे थे और भूपिंदर उनमें संयुक्त निदेशक थे। फर्म मूल रूप से शेल कंपनियां हैं, लेकिन ईडी ने बहुत सारे पैसे के लेनदेन का पता लगाया है।ईडी ने मंगलवार को छापेमारी के दौरान छह करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के घर से करीब 4 करोड़ रुपये बरामद किए गए। वहीं संदीप कुमार नाम के एक व्यक्ति के घर से दो करोड़ रुपए बरामद किए गए।

ईडी ने मंगलवार को हनी के घर समेत दस से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी। बुधवार को ईडी की टीम ने पंजाब में फिर से छापेमारी शुरू की। ईडी अधिकारी छापेमारी पर चुप्पी साधे हुए हैं।अभी तक उन्होंने मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं दिखाई है। यह दो साल पुरानी प्राथमिकी है, जिसके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी सहित दस अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।पंजाब पुलिस ने सात मार्च 2018 को दस से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी ने इस प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी।

प्राथमिकी आईपीसी की कई धाराओं के तहत दर्ज की गई थी। ईडी ने पाया कि मामले में शामिल आरोपियों द्वारा धन की हेराफेरी की जा रही थी और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी।ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह होमलैंड हाइट्स स्थित भूपिंदर सिंह हनी के आवास सहित विभिन्न परिसरों पर छापेमारी शुरू की, जो मंगलवार देर शाम तक चली।

Share:

जानिए होंडा की स्पेस वाली कार की क्‍या है खासियत

Wed Jan 19 , 2022
मुंबई। होंडा एक नई कार पर काम कर रहा है, जो बेहतर स्पेस के साथ जल्‍द ही भारतीय बाजार (Indian market) में आने वाली है। इस कार का नाम 2022 Honda Step WGN minivan है और यह एक प्रकार की मिनी वैन है। इसमें सेकेंड रो में कैप्टन सीट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो साइट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved