img-fluid

डीओआईटी के निलंबित संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव के परिसरों पर छापेमारी कर 5.3 किलो सोना जब्त किया ईडी ने

September 16, 2023


जयपुर । सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DoIT) के निलंबित संयुक्त निदेशक (Suspended Joint Director) वेद प्रकाश यादव (Ved Prakash Yadav) के जयपुर (Jaipur), उदयपुर (Udaipur), दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) में 17 परिसरों पर (On 17 Premises) छापेमारी कर (Raids) ईडी (ED) ने 3 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का (Worth More than Rs. 3 Crore) 5.3 किलोग्राम सोना (5.3 kg Gold) जब्त किया (Seized) । सोने के अलावा, ईडी अधिकारियों ने मामले से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज, पेन ड्राइव, फाइलें और अन्य सबूत भी एकत्र करने का दावा किया है। ज्ञात हो कि ईडी ने एक महीने पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यादव को गिरफ्तार किया था।


ईडी अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को कहा था कि जयपुर में डीओआईटी दफ्तर, उनके आवासों और उन कंपनियों के कार्यालय परिसरों समेत विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली, जिन्हें डीओआईटी द्वारा एलईडी वीडियो वॉल्स और ई-मित्र परियोजनाओं के कॉन्ट्रैक्ट दिए गए थे, जिनमें से कई की निगरानी यादव ने की थी।

इससे पहले, ईडी ने कहा था कि योजना भवन में यादव के कार्यालय की अलमारी से 2.3 करोड़ रुपये नकद और 1 किलो सोना जब्त किया गया था। यादव को कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 10 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और 20 मई को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया था।

Share:

अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया, गोलीबारी से गूंजी कोकरनाग की पहाड़ियां

Sat Sep 16 , 2023
अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag of Jammu and Kashmir) के कोकरनाग (Kokarnag) में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. आतंकी की बॉडी (terrorist’s body) ड्रोन से देखी गई है. बता दें कि आतंकवादियों के खात्मे (elimination of terrorists) के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन शनिवार यानी चौथे दिन भी जारी है. जंगलों में छिपे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved