• img-fluid

    महाराष्‍ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों पर ED का छापा

  • July 19, 2021

    मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक बार फिर रंगदारी वसूली के मामले में राकांपा नेता एवं पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के नागपुर जिले के काटोल और ग्राम बडबिहिरा निवास पर छापेमारी की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईडी के दो अलग-अलग दलों ने यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित कटोल शहर में देशमुख के आवास और कटोल के समीप वाडविहीरा गांव में उनके पैतृक घर पर छापेमारी की है।
    बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम रविवार सुबह केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों के साथ अनिल देशमुख के पैतृक निवास पर पहुंची और पूरा घर खंगाला। इस कार्रवाई का राकांपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया, लेकिन ईडी की टीम ने यहां पंकज देशमुख की उपस्थिति में जमीन से जुड़े कई कागजात देखे और कई महत्वपूर्ण कागजात अपने कब्जे में लिया है। छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद ईडी पंकज देशमुख को अपने साथ ले गई है।

    वि‍दित हो कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये प्रतिमाह रंगदारी वसूली का टारगेट देने का आरोप लगाया था। इसी आरोप के आधार पर दायर याचिका की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने मामले की प्राथमिक जांच का आदेश केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को दिया था। ईडी इस मामले की मनी लॉन्ड्रिंग ऐंगल से जांच कर रही है। ईडी अनिल देशमुख के दो सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही अनिल देशमुख की 4.20 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी जब्त कर चुकी है। देशमुख ने मामले की जांच को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है, जो लंबित है।

    Share:

    Monsoon Session: संसद पहुंचे PM Modi, विपक्षी पार्टियों ने स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

    Mon Jul 19 , 2021
      नई दिल्ली। बीजेपी नेता और राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा, ‘विपक्ष से अपील है की सकारात्मक रवैया अपनाए, संसद की कार्यवाही को बाधित करना जनता के साथ धोखा है. बिल तो आसानी से पारित हुए है और आगे भी होंगे.’ केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, ‘मायावती मुद्दे उठाएं, स्वस्थ डिबेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved