लखनऊ। जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है। यूपी के बाहुबली नेता माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के दिल्ली और उत्तर प्रदेश (UP) के करीब 11 ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है। ईडी द्वारा यह छापेमारी मुख्तार अंसारी के सहयोगी और उसके सीए के यहां की जा रही है।
खबरों के अनुसार लखनऊ से ईडी की एक टीम मुख्तार अंसारी के मुहम्म्मदाबाद वाले घर पर भी पहुंची ,जहां-जहां छापेमारी हो रही है, वहां भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।
विदित हो कि हाल ही में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी पर शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग को लेकर पुलिस की लगातार नकेल कसी जा रही है। पुलिस ने कई जगह और उनके सहयोगियों के यहां छापा मारा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved