कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी (Katni of Madhya Pradesh) जिले के शराब व्यवसायी बल्लन तिवारी (Liquor businessman Ballan Tiwari) के घर सहित कई ठिकानों पर ED ने छापा मारा (ED raided) है. ED की टीम ने आज सुबह दबिश दी है. बता दें कि भोपाल में की गई शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की जा रही है. कारोबारी का घर स्लीमनाबाद के करीबी ग्राम बंधी स्टेशन के पास है. कारोबारी के घर पर भोपाल की ई डी की टीम सभी कागजात खंगाल रही है. मौके पर पुलिस बल सहित ई डी के अधिकारी मौजूद हैं.
बल्लन तिवारी पिछले दिनों जुआ फड़ में पुलिस की दबिश के बाद से फरार है. सूत्रों के मुताबिक बल्लन तिवारी भोपाल में शराब कारोबार में शामिल है. और भोपाल में शराब कारोबार में लेनदेन में गड़बड़ी की शिकायतों के आधार पर भोपाल की ईडी टीम ने छापा मारा है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि स्लीमनाबाद के साथ ही भोपाल स्थित ठिकानों की भी जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार शराब कारोबार में उसके पार्टनर ने ही ईडी भोपाल में बल्लन की शिकायत की है.
गौरतलब है कि बल्लम तिवारी के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. कटनी में शराब ठेके लेने में करोड़ों रुपये की फर्जी डीडी लगाने के मामले से बल्लन तिवारी चर्चा में आया था. स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में काफी दिनों से शराब तस्कर बल्लन तिवारी द्वारा शराब की तस्करी कराई जा रही थी. और कुछ दिन पूर्व ही जबलपुर आइजी की टीम ने उसके घर में दबिश देकर लाखों रुपए का जुआ पकड़ा था. जबलपुर में पुलिस की रेड की खबर मिलते ही बल्लन तिवारी मौके से फरार हो गया था. सूत्रों के मुताबिक बल्लन तिवारी भोपाल में शराब कारोबार में शामिल है. शराब कारोबार में उसके पार्टनर ने ही ईडी भोपाल में बल्लन की शिकायत की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved