• img-fluid

    Porn racket से जुड़े मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर ED की रेड

  • November 29, 2024

    नई दिल्ली. पोर्नोग्राफी नेटवर्क (Pornography Network) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और अन्य के आवासों और दफ्तरों पर छापेमारी (raids) की है. ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब आवासीय परिसरों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है.

    कुंद्रा को जून 2021 में कथित तौर पर ‘अश्लील’ फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मुंबई पुलिस के अधिकारियों का दावा था कि कुंद्रा इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता थे. दो महीने जेल में बिताने के बाद वह फिलहाल सितंबर 2021 से जमानत पर हैं.


    कैसे खुला राज के बिजनेस का राज
    पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पोर्न फिल्मों के जरिए ना सिर्फ मोटी कमाई कर रहे थे बल्कि उन्होंने देश के कानून को गच्चा देने के लिए भी पूरा इंतज़ाम कर रखा था. सबसे पहले ये जान लीजिए कि आख़िर ये राज़ खुला कैसे? मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में इसी साल 4 फरवरी, 2021 को एक केस दर्ज किया था. जब एक लड़की ने मुंबईं के ही मालवाणी थाने में इस रैकेट के बारे में एक शिकायत दर्ज करवाई थी.

    शिकायत में बताया था कि कैसे कुछ लोग फिल्मों और ओटीटी में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इसके साथ ही अश्लील फिल्में शूट कर मुंबई में कई धंधेबाज मोटी कमाई कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मलाड वेस्ट इलाके में एक ऐसे बंगले पर छापेमारी की जिसे किराये पर लेकर पोर्न फिल्म की शूटिंग की जा रही थी.तब इस छापेमारी में एक बॉलीवुड की एक अभिनेत्री समेत 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

    पुलिस को तभी राज कुंद्रा और उनकी कंपनी के बारे में सुराग मिल गए थे, लेकिन पुलिस उन पर हाथ डालने से पहले पुख्ता सबूत जुटा लेना चाहती थी. पुलिस के मुताबिक, उसके पास राज कुंद्रा से जुड़ी कई और जानकारियां उपलब्ध थी. इसमें पीड़ित लड़कियों के बयान, व्हाट्सएप चैट, ऐप पर मौजूद फिल्मों और राज कुंद्रा के अश्लील फिल्मों के कारोबार का पूरा लेखा-जोखा था. इसके बाद ही राज को गिरफ्तार किया गया था.

    Share:

    भारत के खिलाफ बन रहा था खौफनाक प्‍लान, श्रीलंका ने यूं निभाई अपनी दोस्‍ती

    Fri Nov 29 , 2024
    डेस्क: समुद्र के रास्ते ड्रग (Drug) की स्मगलिंग करने वाले श्रीलंका (Sri Lanka) के नागरिकों को श्रीलंका ने ही पकड़वाया और वो भी भारतीय नौसेना (Indian Navy) के हाथों. दूर-दूर तक फैला नीला समुद्र तस्करी करने वाले श्रीलंका ने ये सोचा भी नहीं होगा कि कोई उन्हें देख भी रहा है. और वो पकड़े जाएंगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved