img-fluid

महाराष्‍ट्र में मंत्री अनिल परब के सात ठिकानों पर ED छापेमारी

May 26, 2022

मुंबई। महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray in Maharashtra) के एक और मंत्री की मुसीबतें बढ़ती दिख रही है, क्‍योंकि प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के तटीय दापोली इलाके में एक भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं के आरोप में परिवहन मंत्री अनिल परब (Transport Minister Anil Parab) के सात ठिकानों पर छापेमारी की है।



बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे से राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब के आवास सहित उनके 7 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान अनिल परब खुद मंत्रालय के सामने अजिंक्यतारा शासकीय बंगले पर मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक ईडी की टीम ने मीडिया को कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है।


बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है। इडी ने मुंबई और पुणे के सात ठिकानों पर छापेमारी की है। धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत ईडी द्वारा एक नया मामला दर्ज करने के बाद दापोली, मुंबई और पुणे में स्थानों की तलाशी ली जा रही है।

विदित हो कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने उद्धव सरकार के दो मंत्री के खिलाफ भी शिकंजा कसा था। इनमें राज्य के पूर्व गृह मत्री अनिल देशमुख और अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक थे।

Share:

MP : इंदौर में खुला बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, डिस्चार्ज बैटरी चेंज कर ले सकते हैं फुल चार्ज बैटरी

Thu May 26 , 2022
इंदौर । इंदौर (Indore) शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) के चलन में तेजी आई है. इसको लेकर बैटरी को चार्ज (battery charge) करने में समय न लगे इसे देखते हुए मुंबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी ‘वोल्टअप’ (voltup) ने इंदौर शहर में बैटरी स्वैपिंग सेंटर की शुरुआत की है. जिसके दो सेंटर खोले गए हैं. एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved