रांची । ईडी (ED) ने मनी लांड्रिंग मामले में (In Money Laundering Case) झारखंड (Jharkhand) के चर्चित व्यवसायियों (Famous Businessmen) प्रेम प्रकाश (Prem Prakash), कोयला कारोबारी (Coal Trader) एम.के. झा (M.K. Jha) और कुछ अन्य लोगों (Some Other People) के अठारह ठिकानों पर (On 18 Locations) बुधवार सुबह से एक साथ छापामारी शुरू की (Starts Raids)। रेड में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये जाने की खबर है।
ईडी की टीमें रांची के अरगोड़ा चौक के समीप वसुंधरा अपार्टमेंट के 8वें माले पर स्थित प्रेम प्रकाश के दफ्तर, ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित एक स्कूल और अरगोड़ा चौक पर व्यवसायी एम.के. झा के मकान को ईडी की टीमों ने सुरक्षा बलों के साथ घेर लिया और तलाशी शुरू की। खबर है कि रांची में 12 ठिकानों के अलावा तमिलनाडु, बिहार, झारखंड और दिल्ली-एनसीआर में छह ठिकानों पर रेड चल रही है।
बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से हुई पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को कई इनपुट्स मिले थे, जिसके आधार पर अवैध खनन से जुड़े मसले पर कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि इसके पहले 25 मई को भी ईडी ने प्रेम प्रकाश और एक अन्य व्यवसायी के पांच ठिकानों पर छापामारी कर कई दस्तावेज और कीमती सामान बरामद किया था। इसके बाद प्रेम प्रकाश से कई राउंड की पूछताछ भी हुई थी।
इसके पहले झारखंड की सीनियर आईएएस पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के दो दर्जन ठिकानों पर छापामारी के बाद ईडी ने झारखंड में 100 करोड़ से अधिक के माइनिंग घोटाले का पता लगाया था। सूत्रों के मुताबिक ईडी के ताजा छापों की कड़ियां इस मामले से भी जुड़ रही हैं। ईडी के इन छापों से राज्य में सत्ता से संबंधित कई लोगों और ब्यूरोक्रेसी की परेशानी बढ़ सकती है। प्रेम प्रकाश के संबंध राज्य के बड़े नेताओं और अफसरों से रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved