• img-fluid

    मुंबई और नागपुर में ED की रेड, बेहिसाब आभूषण और करोड़ों रुपए नकद जब्त

  • March 06, 2023

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र में तलाशी अभियान (search operation) चलाया। ईडी ने मुंबई और नागपुर (Mumbai and Nagpur) के 15 अलग-अगल स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पंकज मेहदिया, लोकेश और कथिक जैन की ओर से किए गए निवेश धोखाधड़ी के संबंध में सर्वेक्षण किया गया है। अब तक 5.51 करोड़ रुपये के बेहिसाब आभूषण और 1.21 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। आगे की जांच जारी है।

    जांच एजेंसी के मुताबिक, कथित घोटाले के मुख्य आरोपी पंकज मेहदिया, लोकेश जैन और कार्तिक जैन के आवासों और कार्यालयों पर तलाशी ली गई। इसके अलावा मुख्य लाभार्थियों के कार्यालय और आवासीय परिसरों में भी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 5.51 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण, लगभग 1.21 करोड़ रुपये की नकदी, डिजिटल उपकरण और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।


    जांच एजेंसी के मुताबिक, ईडी ने पंकज नंदलाल मेहदिया, लोकेश संतोष जैन, कार्तिक संतोष जैन, बालमुकुंद लालचंद कील, प्रेमलता नंदलाल मेहादिया के खिलाफ सीताबुल्दी पुलिस स्टेशन नागपुर में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए जांच शुरू की। इससे निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। जांच से पता चला कि पंकज नंदलाल मेहदिया अन्य सहयोगियों के साथ एक पोंजी योजना चला रहे थे। 2004 से 2017 के बीच किए गए निवेश पर टीडीएस की कटौती के बाद 12 फीसदी सुनिश्चित लाभ देने का वादा करके विभिन्न निवेशकों को लुभाते थे। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

    Share:

    जयपुर में इंडियन ओवरसीज बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए बदमाश

    Mon Mar 6 , 2023
    जयपुर । जयपुर में (In Jaipur) सोमवार को बदमाश (Crooks) इंडियन ओवरसीज बैंक से (From Indian Overseas Bank) कुछ ही मिनिटों में (Within Few Minutes) 10 लाख रुपए लूटकर (After Robbing Rs. 10 Lakh) फरार हो गए (Fled) । घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved