img-fluid

MP में ED का छापा, भोपाल, मुरैना और सीहोर के ठिकानों पर पहुंची टीम

  • January 29, 2025

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जय श्री गायत्री फूड (Jai Shree Gayatri Food) के मुख्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। गायत्री फूड कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स तैयार करती है। बुधवार सुबह ईडी की टीम ने प्रदेश की राजधानी भोपाल, मुरैना, सीहोर समेत कंपनी के अन्य ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। बताया जा रहा है कि कंपनी के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट होते हैं, जिन्हें भेजने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किए जा रहे थे।

    फर्जी सर्टिफिकेट से कारोबार कर विदेशी निवेश किया जा रहा है। जिसकी शिकायत के बाद ईडी ने कार्रवाई की। इससे करीब छह महीने पहले इस कंपनी पर ( इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) EOW ने भी छापेमारी की थी। कार्रवाई के दौरान जानकारी सामने आई है कि 27 देशों में भेजे जाने वाले प्रोडक्ट्स के सर्टिफिकेट फर्जी हैं।


    साथ ही दूसरे देशों की कई एजेंसियों ने अमानक खाद्य पदार्थों को लेकर केंद्र सरकार से शिकायत की थी। इसके आधार पर टीम ने कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा। ईडी की टीम राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट के पास स्थित कंपनी के ऑफिस में कार्रवाई कर रही है।

    वही, सीहोर रातीबड़ भोपाल मार्ग पर ग्राम पिपलिया मीरा में स्थित जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर भी छापामार कार्रवाई जारी है। सुबह पुलिस के जवानों के साथ अधिकारियों का दल ग्राम पिपरिया मीरा में स्थित जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट पनीर फैक्ट्री पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की। इसके अलावा ईडी की एक टीम फैक्ट्री प्रबंधन के मुरैना स्थित ठिकाने पर भी पहुंची है।

    Share:

    महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 घायल, प्रशासन ने जारी किया आंकड़ा

    Wed Jan 29 , 2025
    प्रयागराज: महाकुंभ (Maha Kumbh) में संगम तट (Sangam Coast) पर भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं. 30 लोगों की मौत हुई है. घायलों का कुंभ क्षेत्र के सेक्टर-2 में बने अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे पर डीआईजी (DIG) कुंभ और मेला अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. डीआईजी ने कहा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved