नई दिल्ली (New Delhi) । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) के घर ईडी की छापेमारी (ED raid) हुई, जिसके बाद ईडी की टीम ने उनके बेटे अनुराग प्रजापति को हिरासत में ले लिया हैं. इस बीच गायत्री प्रजापति के परिवार ने ईडी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है.
गुरुवार को तड़के ईडी की टीम ने गायत्री प्रजापति के कई ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं अमेठी में उनके परिवार से भी पूछताछ की और कई कागजों की जांच की. इस दौरान पूर्व मंत्री की पत्नी और सपा विधायक महाराजी देवी की तबीयत भी बिगड़ गईं. ईडी की टीम उनके घर के कई दस्तावेज भी अपनी साथ ले गई है.
परिवार ने लगाए प्रताड़ित करने के आरोप
ईडी की छापेमारी पर गायत्री प्रजापति के परिवार ने उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी उनकी मम्मी, भाभी और भाई को प्रताड़ित कर रहे थे. वो बार-बार संपत्ति के बारे में ही पूछ रहे हैं. जबकि हमारे पास कुछ है ही नहीं तो हम कहां से दें..बस हमारी मम्मी, पापा और भाई को फंसाने की कोशिश की जा रही है.
परिवार का आरोप है कि ईडी की टीम ज़बरदस्ती गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग को अपने साथ ले गई हैं. अधिकारियों ने बस ये कहा कि हमारे साथ लखनऊ चलिए. उनकी हालत ठीक नहीं थी वो बैठ नहीं सकते थे फिर भी उनके साथ ले गए. ईडी उन्हें कहां ले गई है ये हमें नहीं पता बस लखनऊ का नाम लेकर गई है.
गायत्री प्रजापति की बेटी ने कहा कि, हमारे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. सब लोग हमारे पीछे ही पड़े हैं. पापा सात साल से जेल में बंद हैं कोई सुनवाई नहीं हो रही है अब ईडी में फंसाया जा रहा है. पापा को ऐसे केस में फंसाया गया कि महिला भी कह चुकी है कि उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ. बस ये लोग हमारे परिवार को जेल में रखना चाहते हैं.
खबरों के मुताबिक ईडी की टीम को 16 जनवरी को हुई छापेमारी में गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के निवेश के कुछ पेपर मिले हैं जिसे लेकर ये छापेमारी हुई है. ईडी ने गायत्री की महिला मित्र के घर भी छापेमारी की है. आपको बता दें कि गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी अमेठी सीट से सपा की विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव में उन्होंने क्रास वोटिंग की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved