img-fluid

इंदौर में कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी के छापे में जब्त किए 91.21 लाख रुपए नकद

May 12, 2023

इंदौर (Indore) । शहर के कारोबारी सुरेंद्र संघवी (Surendra Sanghvi), उनके बेटे प्रतीक संघवी (Pratik Sanghvi) के साथ भूमाफिया दीपक मद्दा (Deepak Madda) के यहां 11 मई को ईडी की छापेमार (raid) कार्रवाई की औपचारिक जानकारी सामने आ गई है। ईडी (Ed) ने इस बारे में ट्वीट कर बताया है कि इस कार्रवाई 91.21 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। छह ठिकानों पर हुई इस में इंदौर और मुंबई के ठिकाने शामिल हैं। यह कार्रवाई दीपक जैन मद्दा व अन्य पर पीएमएलए 2002 के तहत की गई है। इसमें 91 लाख 21 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। ईडी ने इस मामले में जानकारी ट्वीट की है।


गौरतलब है कि सुरेंद्र संघवी, प्रतीक संघवी, दीपक जैन उर्फ मद्दा के साथ ही मनीष सहारा के यहां भी दबिश दी थी। मुंबई में भी जहां दबिश दी गई थी वो संघवी का ही ठिकाना था। बताया जा रहा है कि 20 साल पहले भी मुंबई से बड़ी राशियां इंदौर में हवाला के जरिए आई थी।

Share:

बीजेपी का दिग्विजय सिंह पर तंज, उनके कार्यकाल को बताया 'अंधेर नगरी, चौपट राजा'

Fri May 12 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) कराए जाने हैं. इसे देखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) से ज्यादा दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर फोकस करना शुरू कर दिया है. बीजेपी (BJP) ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें दिग्विजय सिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved