img-fluid

झारखंड में 21 जगहों पर ED की रेड, आयुष्मान योजना घोटाले में एक्शन

  • April 04, 2025

    डेस्क: झारखंड में 21 जगहों पर ईडी की छापेमारी हो रही है. आयुष्मान योजना घोटाले में ये कार्रवाई हुई है. आरोप है कि बिना इलाज पैसे क्लेम कर लिए गए. इसके बाद भुगतान रोक दिए गए थे. ईडी अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है. 212 अस्पताल, इंश्योरेंस और दवा कम्पनियां जांच के दायरे में है. मरीज बिना भर्ती किए ही भुगतान ले लिया गया. 40 करोड़ से ज्यादा का भुगतान अभी बकाया है.


    इस मामले में यूपी, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी कुछ लोकेशन पर छापेमारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमें सुबह-सुबह इन स्थानों पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेर लिया. इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. झारखंड सहित चार राज्यों में एक साथ छापेमारी की गई. आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों को मिलने वाले फंड का बड़े पैमाने पर दुरुप्रयोग किया गया.

    जांच में खुलासा हुआ कि कुछ अस्पतालों ने मरीजों को भर्ती किए बिना ही उनके इलाज के नाम पर केंद्र सरकार से फंड हासिल कर लिया. झारखंड में आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत 750 से अधिक अस्पतालों में से कई पर इस तरह के फर्जीवाड़े के आरोप हैं. जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हालांकि, ईडी के अधिकारियों ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

    Share:

    पाकिस्तानी महिला वाघा बॉर्डर पर बनी मां, बेटी का नाम सुन खिल उठेंगे

    Fri Apr 4 , 2025
    डेस्क: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी महिला ने बेटी को जन्म दिया. बेटी का नाम उसने ऐसा रखा जिसे जानकर हर हिंदुस्तानी का चेहरा खिल उठेगा. बेटी का नाम पाकिस्तानी दंपति ने भारती रखा. दंपति पाकिस्तान के सिंध प्रांत का रहने वाला है. गुरुवार को सिंध से 159 हिंदू प्रवासियों का एक समूह वाघा-अटारी सीमा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved