नई दिल्ली (New Delhi)। राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party -AAP) का सामना एक और मुसीबत से हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने ‘आप’ के विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) के ठिकानों पर छापेमारी की है। मंगलवार सुबह विधायक के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस में केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह छापेमारी की है।
अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। एक केस में एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। बताया जा रहा है कि दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की ओर से अमानतुल्लाह खान पर दर्ज के आधार पर ईडी ने कार्रवाई की शुरुआत की है। यह मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती अनियमितता से संबंधित है, जिसके अमानतुल्लाह चेयरमैन हैं।
ईडी ने दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दायर एफआईआर और केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दायर एक अन्य एफआईआर के आधार पर कार्रवाई शुरू की है। ये मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड के भीतर अवैध नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है, जिसमें आप नेता अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
ईडी की इस कार्रवाई के दौरान आप विधायक के घर से किसी को बाहर और अंदर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर आप विधायक के घर के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं। बता दें कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।
अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए उन्होंने 32 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया था। आरोप था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आप विधायक ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था। इसके अलावा, अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराये पर दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने बोर्ड के धन का भी दुरुपयोग किया है, इसमें दिल्ली सरकार से मदद अनुदान शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved