img-fluid

झारखंड सरकार के मंत्रालय समेत देश के 24 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

February 21, 2023

नई दिल्ली। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय में इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े रांची समेत देशभर के 24 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रहा है। बता दें कि इससे पहले 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ED ने प्रदेश में 12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घर छापेमारी की थी। सुबह 5 बजे से ईडी की टीम रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के घर और दफ्तर पहुंची थी। दस्तावेजों को खंगालने के साथ-साथ जांच अभी भी जारी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य की राजधानी रांची, जमशेदपुर और दिल्ली सहित लगभग दो दर्जन स्थानों पर संघीय जांच एजेंसी के जांचकर्ताओं द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है।


मनी लॉन्ड्रिंग का मामला राज्य सतर्कता ब्यूरो की शिकायत के बाद सामने आया है जिसमें सरकारी काम के अनुदान के बदले कुछ कथित कमीशन का भुगतान किया गया था, और सूत्रों ने कहा कि इन आरोपों के संबंध में अधिक सबूत इकट्ठा करने के उद्देश्य से तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के एक अधिकारी और कुछ एंट्री ऑपरेटरों (हवाला डीलरों) और दलालों के परिसर को कवर किया जा रहा है।

Share:

इंदौर हर मापदण्ड पर खरा, सारे नगरीय निकाय इस चुनौती को स्वीकारें

Tue Feb 21 , 2023
मुख्यमंत्री ने सडक़ों के लिए राशि देते हुए निगम के ग्रीन बॉण्ड की सफलता को सराहा, आज भोपाल में होगी लिस्टिंग भी इंदौर (Indore)। आज भोपाल (Bhopal) में निगम के ग्रीन बॉण्ड की लिस्टिंग (Green Bond Listing) मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है। कुशाभाऊ ठागरे (Kushabhau Thagre) हॉल में 11 बजे से यह कार्यक्रम रखा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved