पटना। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Suspended IAS Pooja Singhal) के बाद अब झारखंड के एक और आईएएस अधिकारी के घर पर छापेमारी की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित कुछ अंचल अधिकारियों और जमीन दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने गुरुवार तड़के यह कार्रवाई की है। गौरतलब है कि आईएएस छवि रंजन (ias image ranjan) फिलहाल समाज कल्याण विभाग के निदेशक पद पर तैनात हैं।
गौरतलब है कि आईएएस छवि रंजन सहित इन अंचलाधिकारियों पर नियमों का उल्लंघन कर जमीन की खरीद-बिक्री की मंजूरी देने का आरोप है। विपक्षी दल भी लगातार छवि रंजन पर निशाना साधते रहे हैं।
गौरतलब है कि ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त और समाज कल्याण विभाग के मौजूदा निदेशक छवि रंजन, कुछ अंचलाधिकारियों और जमीन कारोबारियों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने रांची, कोलकाता, सिमडेगा, जमशदेपुर, हजारीबाग और गोपालगंज में एक साथ कार्रवाई शुरू की है। रांची के हिंदपीढ़ी में भी कुछ जमीन दलालों के यहां छापा मारा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved