नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया. जांच एजेंसी ने WTC बिल्डर और भूटानी ग्रुप (WTC Builder and Bhutani Group) से जुड़े 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम (Delhi, Noida, Faridabad and Gurugram) में हुई है. बताया जा रहा है कि निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में ये एक्शन लिया गया है.
बताया जा रहा है कि ईडी WTC बिल्डर के दफ्तरों, इसके प्रमोटर आशीष भल्ला और भूटानी ग्रुप के 12 ठिकानों पर सर्च कर रही है. ये ठिकाने दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हैं. WTC ग्रुप के फरीदाबाद, नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. आरोप है कि ग्रुप ने निवेशकों से 1000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं और पिछले 10-12 सालों में प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं हुए.
इस मामले में WTC बिल्डर, आशीष भल्ला, भूटानी ग्रुप के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस और ईओडब्ल्यू दिल्ली द्वारा कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसी मामले में अब ईडी ने ये एक्शन लिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि ईडी के गुरुग्राम कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दिल्ली, नोएडा (उत्तर प्रदेश) और फरीदाबाद व गुरुग्राम (हरियाणा) में करीब एक दर्जन परिसर पर छापेमारी की. हालांकि, डब्ल्यूटीसी बिल्डर से तुरंत संपर्क नहीं किया जा सका जबकि भूटानी समूह की प्रतिक्रिया का इंतजार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved