img-fluid

सपा विधायक इरफान सोलंकी व अन्य के छह ठिकानों पर छापेमारी की प्रवर्तन निदेशालय ने

March 08, 2024


नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सपा विधायक इरफान सोलंकी व अन्य (SP MLA Irfan Solanki and others) के छह ठिकानों (Six Places) पर छापेमारी की (Raided) । ईडी ने जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कानपुर (उत्तर प्रदेश) और मुंबई में छह ठिकानों पर छापेमारी व तलाशी ली।


ईडी के मुताबिक, इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, उनके सहयोगी रियल एस्टेट बिल्डर शौकत अली और कानपुर के हाजी वसी के आवास पर तलाशी ली गई। ईडी ने इरफान सोलंकी और उसके सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न मामलों में कानपुर सिटी पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,”आरोप है कि इरफान सोलंकी ने गलत दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड हासिल करके अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को भारत में बसाने में मदद की।” अधिकारियों के अनुसार, ईडी की जांच से पता चला है कि अवैध धन को छिपाने के लिए फर्जी व्यावसायिक संस्थाएं बनाई गई हैं।

अधिकारी ने कहा,“जांच के दौरान पता चला कि इरफान ने अपने भाई रिजवान सोलंकी के साथ अवैध धन का इस्तेमाल 1000 वर्ग मीटर से अधिक में फैले तीन मंजिला बंगले के निर्माण में किया। इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।” अधिकारी ने बताया,“ आरोपियों 26 लाख रुपये की नकदी, डिजिटल उपकरण, हस्तलिखित डायरियों के रूप में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों व करोड़ो के निवेश के कागजात जब्त किए गए है।”

Share:

महिलाओं को सभी क्षेत्रों में समान अवसर और अधिकार मिलें : मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी

Fri Mar 8 , 2024
हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana Chief Minister) ए. रेवंत रेड्डी (A. Revanth Reddy) ने कहा कि महिलाओं (Women) को सभी क्षेत्रों में (In All Fields) समान अवसर और अधिकार (Equal Opportunities and Rights) मिलें (Should Get) । ए. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं को विकास के पथ पर आगे बढ़ा़ने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved