img-fluid

ED Raid: राजद विधायक के फ्लैट का ताला तोड़कर घुसी टीम, आरा से लेकर पटना तक छापेमारी

February 27, 2024

पटना: बिहार में मंगलवार को राजद विधायक किरण देवी और उनके पति सह पूर्व विधायक अरूण यादव के ठिकानों पर ईडी की टीम रेड करने पहुंची है. इस दौरान खबर दानापुर से है जहां पूर्व विधायक अरुण यादव से संबंधित पटना के आवास और दानापुर के मां मरछिया देवी अपार्टमेंट में ईडी की छापेमारी चल रही है. आय से अधिक मामले में मां मरछिया देवी अपार्टमेंट में ईडी की टीम ताला तोड़कर अंदर घुसी है.

ईडी की टीम मां मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 403 में छापेमारी कर रही है. पड़ोसियों के मुताबिक इस फ्लैट में ईडी कई बार छापेमारी कर चुकी है और आज फिर ईडी एक बार पहुंची है और छापेमारी कर अंदर जांच कर रही है. हालांकि अंदर क्या मिला है, क्या नहीं मिला है इसको लेकर अभी तक कोई कुछ नहीं बता पा रहा है लेकिन ईडी की पूरी टीम अंदर जांच कर रही है.


ईडी की एक टीम भोजपुर जिला अंतर्गत अगिआंव में भी रेड के लिए पहुंची है, जहां अरूण यादव के महलनुमा आवास में छापेमारी की जा रही है. भोजपुर जिला के संदेश सीट से किरण देवी राजद की विधायक हैं. संदेश के राजद विधायक किरण देवी के आवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान विधायक का परिवार आवास में मौजूद नहीं है.

जानकारी के मुताबिक अरूण यादव सपरिवार एक शादी में शामिल होने धनबाद गए हैं. महिला विधायक के पति अरुण यादव भी संदेश सीट से विधायक रह चुके हैं. गड़हनी थाना अंतर्गत अगियांव में हो रही इस छापेमारी की घटना का उनके समर्थक भी विरोध कर रहे हैं.

Share:

बिटकॉइन के कीमतों में आई तेजी, भाव 57000 डॉलर के पार, इस साल 33% का फायदा

Tue Feb 27 , 2024
नई दिल्‍ली । बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) निवेशकों के अच्छे दिन लौट आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी का भाव 27 फरवरी को 57,000 डॉलर पहुंच गया। आज 4.4 प्रतिशत की उछाल के बाद बिटकॉइन का भाव 57,030 डॉलर पहुंच गया। पिछले 2 साल में बिटकॉइन का यह सबसे उच्चतम स्तर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved