img-fluid

ईडी ने लालू के करीबी RJD नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर मारा छापा, रेत माफिया से जुड़ा है मामला

March 09, 2024

पटना (Patna) । राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) के करीबी और वरिष्ठ आरजेडी नेता सुभाष यादव (Senior RJD leader Subhash Yadav) के ठिकानों पर आज ईडी (ED) की पटना टीम ने रेड की है। उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि रेत माफिया के जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई चल रही है। बीते कई घंटों से ED की कार्रवाई जारी है।

आपको बता दें इससे पहले भी सुभाष यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी थी। आईटी टीम ने साल 2018 में पटना, दिल्ली और धनबाद में ये कार्रवाई की थी। 2019 के लोकसभा में सुभाष यादव ने झारखंड के चतरा से राजद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था।


लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि लालू यादव के परिवार से सुभाष का कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है। लेकिन वो लालू के करीबियों में एक हैं। आपको बता दें सुभाष यादव के खिलाफ पटना के ही तमाम थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें ज्यादातर अवैध बालू खनन से जुड़े हुए हैं। और कुछ आपराधिक मुकदमे भी हैं।

इससे पहले शुक्रवार को लालू यादव की पार्टी आरजेडी के एमएलसी विनोद जायसवाल के पटना स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। कोलकाता से आई IT टीम ने शराब फैक्ट्री की जांच मामले में ये कार्रवाई की है। जिसमें टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है। और अब राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है।

Share:

क्यों रोज करना चाहिए केले का सेवन, फायदे जान लिए तो आप भी शुरू कर देंगे खाना

Sat Mar 9 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। केले (bananas)में विटामिन ए, सी, विटामिन बी6, पोटैशियम, सोडियम, आयरन और विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट व फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। यही वजह है कि केले (bananas)को सेहत के लिए बेहद गुणकारी (extremely effective)माना जाता है। रोजाना केले का सेवन (daily banana intake)करने से शरीर को कई लाभ (Benefit)मिल सकते हैं। सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक तस्वीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved