बंगलूरू। पूर्व कांग्रेसी नेता व कर्नाटक के पूर्व मंत्री रोशन बेग के बंगलूरू स्थित उनके आवास पर गुरुवार को प्रर्वतन निदेशालय ने छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक ईडी की यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के आई-मॉनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) पोंजी घोटाले से संबंधित है। इस मामले में सीबीआई भी छापेमारी कर चुकी है और रोशन बेग को गिरफ्तार भी कर चुकी है।
4000 करोड़ रुपये का है घोटाला
ईडी की टीम ने जिस पोंजी घोटाले के संबंध में छापेमारी की है, वह घोटाला करीब 4000 करोड़ रुपये का है। यह घोटाला 2019 जून में सामने आया था, जब पोंजी स्कीम का संचालक मोहम्मद मंसूर खान, बेग और कुछ सरकारी अधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए देश से फरार हो गया था। खान ने आरोप लगाया था कि बेग ने उनसे 400 करोड़ रुपये लिए थे। हालांकि, बेग ने इन आरोपों को खारिज किया था। इस स्कीम के तहत कर्नाटक की आईएमए और इसके समूह की कंपनियों द्वारा चलाई जा रही पोंजी स्कीम से कथित रूप से ज्यादा रिटर्न देने के वादे करके लाखों लोगों को ठगा गया था।
कांग्रेस ने किया था निष्कासित
पूर्व कांग्रेसी नेता रोशन बेग को कांग्रेस पहले ही निष्कासित कर चुकी है। दरअसल, कांग्रेस के खिलाफ बगावत करने वाले बेग को विधायक के तौर पर आयोग्य माना गया था। वहीं घोटाला सामने आने के बाद कांग्रेस ने पूरी तरह से बेग से पल्ला झाड़ लिया था। पोंजी घोटाले के मामले में पिछले साल नवंबर में सीबीआई ने ठोस सबूतों के आधार पर रोशन बेग को गिरफ्तार भी किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved