• img-fluid

    अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने की तैयारी में ED, कई बेनामी बैंक खातों का चला पता

  • November 09, 2021

    डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ED) माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. ईडी जल्द ही इनसे जुड़ी संपत्तियों को सीज करने वाली है. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की जांच के दौरान मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और अतीक अहमद से (Atique Ahmad) जुड़े बैंक खातों और कंपनियों की पहचान की है.

    अतीक अहमद के 12 बैंक खातों (परिवार और अन्य नामों से) की पहचान की गई है. मुख्तार अंसारी के 7 बेनामी बैंक खातों की पहचान की गई है. ईडी ऐसी और संपत्तियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. जिन खातों के बारे में जानकारी हुई है उन्हें PMLA के तहत फ्रीज किया जाएगा.

    जांच में शामिल नहीं हुआ अतीक का बेटा
    अतीक अहमद की कंपनी प्रयागराज स्थित F&A एसोसिएट्स, लखनऊ स्थित इंफ्रास्टेट और इंफ्राग्रीन भी जांच के दायरे में हैं. जानकारी के मुताबिक कथित तौर पर इन कंपनियों का इस्तेमाल अवैध धन को ठिकाने लगाने और ब्लैक मनी को व्हाइट में बदलने के लिए किया जाता था. अतीक के बेटे उमर को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुआ है.


    ईडी के सवालों का नहीं दे पाए जवाब
    अतीक साबरमती जेल और मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है. कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दोनों से पूछताछ की गई थी. अतीक अहमद से 27 और 28 अक्टूबर को और मुख्तार अंसारी से रविवार को ईडी ने पूछताछ की. ईडी ने दोनों के खिलाफ हवाला कानून के तहत कार्रवाई की है.

    इसके तहत दोनों की संपत्तियां सीज की जाएंगी. जानकारी के मुताबिक जेल में जब दोनों से पूछताछ की गई तो वह कोई ठीक-ठाक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद तय हुआ कि उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा. ईडी ने मुख्तार अंसारी के परिवार से जुड़े बैंक खातों और उनमें आई रकम के बारे में पूछताछ की.

    Share:

    झारखंड की जेलों में भी गूंज रहे छठ गीत, 80 से ज्यादा कैदी कर रहे हैं व्रत

    Tue Nov 9 , 2021
    रांची। झारखंड की जेलों (Jails of Jharkhand) में भी छठ के गीत गूंज रहे हैं (Chhath song resonating) । राज्य की अलग-अलग जेलों में इस वर्ष 80 से ज्यादा कैदी छठ व्रत कर रहे हैं (More than 80 prisoners are fasting) । जेलों में प्रशासन ने इन सभी के लिए फल-फूल, प्रसाद, सूप-दौरी, नये वस्त्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved