• img-fluid

    संदेशखाली में ED अधिकारियों पर हुआ था हमला, अब एक्शन में CBI

  • March 24, 2024

    नई दिल्ली: संदेशखाली कांड मामले (Sandeshkhali Scandal Case) में एक बार फिर सीबीआई एक्शन में है. सीबीआई की टीम (CBI team) रविवार को संदेशखाली पहुंची. सीबीआई की टीम सरबरिया के विभिन्न हिस्सों में दुकानों और घरों में तलाशी ले रही है और पूछताछ कर रही है. केंद्रीय एजेंसी ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि क्या ईडी पर हमले के सिलसिले में इन आरोपियों का पता लगाया जा सकता है या नहीं?

    बता दें कि पांच जनवरी को ईडी के अधिकारी संदेशखाली में पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर रेड मारने गई थी. उस दौरान उन पर हमले किये गये थे. सूत्रों के अनुसार दो आरोपियों ने एक दुकानदार को पहचान की. फिर अधिकारियों ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार शख्स का नाम सैफुद्दीन मोल्ला है. सीबीआई के अधिकारी उन्हें लेकर पहले ही कोलकाता रवाना हो चुके हैं. सीबीआई पूछताछ निजाम पैलेस ले जाएगी. 5 जनवरी को जिस दिशा से आरोपियों ने ईडी अधिकारियों पर हमला किया था, उसी दिशा में सीबीआई अधिकारियों ने उस घटना को रीक्रिएट किया. सीबीआई ने उन गवाहों से भी बात की जो घटना के समय मौजूद थे.


    इतना ही नहीं, घटना के दिन जो सीआरपीएफ जवान ईडी अधिकारियों के साथ थे. उन्हें भी आज सीबीआई सरबेरिया ले आई. उनसे भी जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि 5 जनवरी को संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से दो आरोपियों को आज सीबीआई अपने साथ लेकर आई और उनसे पूछताछ की. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने संदेशखाली के सरबेरिया में शाहजहां शेख के नाम पर बने मार्केट में छापा मारा. वे ‘शेख शाहजहां मार्केट’ में घूम रहे हैं और दुकानदार से बात कर रहे हैं. सेंट्रल इंटेलिजेंस के साथ केंद्रीय बलों के कुछ जवान भी हैं, जो 5 जनवरी को ईडी के साथ आए थे.

    राशन भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए ईडी 5 जनवरी को तत्कालीन तृणमूल नेता शाहजहां के घर गई थी. लेकिन वहां उन पर हमला कर दिया गया था. ईडी के पांच सदस्यों में से तीन घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. यहां तक ​​कि ईडी अधिकारियों के लैपटॉप, मोबाइल और नकदी भी कथित तौर पर छीन ली गई थी. हमले का आरोप शाहजहां के करीबी सहयोगियों और अनुयायियों पर लगाया गया था. कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर ईडी पर हमले का मामला उठाते हुए सीबीआई ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक सूत्र के मुताबिक, इस बार रविवार को सीबीआई का एक्शन इसी मामले में है.

    Share:

    इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी को कोई नहीं जानता, जब्त होगी जमानत, कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

    Sun Mar 24 , 2024
    इंदौर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए कांग्रेस ने इंदौर के प्रत्याशी के रूप में अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bomb) को उतारा है। उनका मुकाबला भाजपा के सांसद शंकर लालवानी (BJP MP Shankar Lalwani) से होगा। कांग्रेस का नाम फाइनल होते ही कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved