नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और उनके बेटे और सांसद (Her Son and MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस (Notice) भेजा है। दोनों को आठ जून को (On June 8) पूछताछ के लिए (For Questioning) बुलाया है (Called) ।
सूत्रों ने बताया है कि दोनों को ईडी के दिल्ली मुख्यालय के सामने पेश होने को कहा गया है। नेशनल हेराल्ड फंड में कथित रूप से हेराफेरी करने के आरोप में गांधी परिवार सहित कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शुरुआत में यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में दर्ज किया गया था और ईडी का मामला सीबीआई के मामले पर आधारित है।
ईडी ने हाल ही में यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के चलते मामला दर्ज किया था। इसी को नेशनल हेराल्ड का स्वामित्व प्राप्त है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया और राहुल गांधी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले एजेंसी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से भी पूछताछ की थी।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 1942 में नेशनल हेराल्ड अखबार शुरू किया गया था, उस समय अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की थी। आज मोदी सरकार भी यही कर रही है और इसके लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया ईडी सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved