img-fluid

अदालत में पेशी के बाद अब केजरीवाल को ED ने भेजा नया समन, 21 मार्च को पेश होने के आदेश

March 17, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले (liquor scam case) में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को 9वां समन भेज दिया है। ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले केजरीवाल ईडी (ED) के 8 समनों की अनदेखी कर चुके हैं। इसके खिलाफ ईडी ने कोर्ट में दो याचिकाएं भी दायर की थी। इस पर शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। इस जमानत से केजरीवाल को केवल कोर्ट से नियमित पेशी से राहत मिली है लेकिन केस अभी भी जारी है। मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होनी है।

केजरीवाल के लिए कोर्ट में दलील दी गई थी उनके खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं वो जमानती है। एक पार्टी का प्रमुख और संवैधानिक पद पर बैठे होने के कारण उनके पास कई जिम्मेदारियां भी है। लेकिन भी फिर कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए वो कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।


8 समनों को बताया था अवैध
इससे पहले ईडी केजरीवाल को 8 समन भेज चुकी है। हालांकि वह इन्हें अवैध बताकर दरकिनार कर चुके हैं। मामला कोर्ट में जाने के बाद भी ईडी ने केजरीवाल को समन भेजे थे। इस पर उनकी ओर से कहा गया था कि ईडी को इन समनों को भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

कब-कब भेजे समन
अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ने पहला समन 2 नवंबर को भेजा था। इसके बाद 21 नंबर को दूसरा समन भेजा। फिर 3 जनवरी, 18 जनवरी, 3 फरवरी, 19 फरवरी और 4 मार्च को भी समन भेजा। 8वां समन दरकिनार करने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ईडी के सवालों का सामना करने के लिए तैयार है।

ईडी की तीसरी बड़ी कार्रवाई
कथित शराब घोटाला मामले में हाल ही में ईडी ने बीआरएस नेता के कविता को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के पूर् डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ये तीसरी बड़ी कार्रवाई थी। ईडी ने के कविता के हैदराबाद स्थिति आवास पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था और शनिवार को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उन्हें एक हफ्ते की हिरासत में भेज दिया गया था।

Share:

Indian Navy: अरब सागर में हाईजैक जहाज से 17 लोगों को बचाया, सरेंडर को मजबूर हुए 35 समुद्री डकैत

Sun Mar 17 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अरब सागर (Arabian Sea) में अपनी बहादुरी की एक और मिसाल कायम की है. यहां INS कोलकाता (INS Kolkata) ने शनिवार को पिछले साल 14 दिसंबर को अपहृत पूर्व-एमवी रुएन से चालक दल के 17 सदस्यों को सफलतापूर्वक बचाते हुए सभी 35 सोमाली समुद्री डाकुओं (35 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved