• img-fluid

    ED ने की बड़ी कार्रवाई, TMC के पूर्व सांसद केडी सिंह की 29 करोड़ की जायदाद जब्‍त

  • March 31, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कंवर दीप सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने अल्केमिस्ट ग्रुप के 29 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को जब्त कर लिया है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग विरोधी कानून के तहत केडी सिंह एक बीचक्राफ्ट विमान, हिमाचल, हरियाणा और मध्य प्रदेश में स्थित फ्लैट्स और जमीन को कुर्क कर ली गई हैं. इससे पहले ईडी ने इसी केस के तहत टीएमसी का 10.29 करोड़ रुपये का एक डिमांड ड्राफ्ट जब्त किया था.

    ईडी ने अपनी कार्रवाई के बाद शनिवार को जारी किए बयान में कहा कि केडी सिंह की इन संपत्तियों को पीएमएलए के तहत अस्थायी रूप से 29. 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को जब्त किया गया है. जिसमें बीचक्राफ्ट किंग एयर सी90ए एयरक्राफ्ट, हिमाचल के शिमला-सिरमौर और मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित फ्लैट, जमीन शामिल है.


    एजेंसी ने कहा कि हरियाणा के पंचकुला में पार्श्वनाथ रॉयल प्रोजेक्ट में अल्केमिस्ट रियल्टी लिमिटेड द्वारा खरीदे गए कुल 18 फ्लैट सहित शिमला (ग्रामीण) में 250 बीघा और सिरमौर के क्योंथल में लगभग 78 बीघा जमीन भी कुर्क की गई है.

    ED ने एक बयान में कहा कि केडी सिंह की कंपनी (अल्केमिस्ट) उन विमानन कंपनियों को भुगतान करने के लिए करना चाहती थी, जिनकी सेवाएं 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचार लिए ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) पार्टी द्वारा ली गई थीं. इन विमानों का इस्तेमाल टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पार्टी विधायक और पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय, अभिनेता मुनमुन सेन और सांसद नुसरत जहां जैसे अपने स्टार प्रचारकों के लिए किया था.

    केडी सिंह यानी कंवर दीप सिंह राज्यसभा से पार्टी के पूर्व सांसद हैं. मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अल्केमिस्ट ग्रुप के विभिन्न व्यक्तियों और कंपनियों के खिलाफ सीबीआई, कोलकाता पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई एफआईआर पर आधारित है.

    साल 2016 में दर्ज हुआ था केस
    साल 2018 में ही केडी सिंह पर PMLA के तहत केस शुरू किया गया था. KD सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियलटी लिमिटेड पर ED ने साल 2016 में केस दर्ज किया था. आरोप था कि इस कंपनी ने लोगों को करीब 1900 करोड़ रुपये का चूना लगाया था.

    Share:

    रील बनाने के चक्‍कर में सड़क के बीच खड़ी कर दी कार, लगा 36 हजार का जुर्माना, आरोपी गिरफ्तार

    Sun Mar 31 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एक व्यक्ति पर 36,000 रुपये का जुर्माना (Fine) लगाया है. शख्स ने इंस्टाग्राम रील (instagram reels) के लिए व्यस्त सड़क के बीच गाड़ी खड़ी कर यातायात बाधित किया था. आरोपी की पहचान प्रदीप ढाका के तौर पर हुई थी. उसे पुलिस पर हमला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved