नई दिल्ली: सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (actress Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को इस मामले में दिल्ली कोर्ट की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जैकलीन पर चौंका देने वाले आरोप लगाए हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी (central investigative agency) ने कहा कि अभिनेत्री देश से भागना (flee the country) चाहती थीं. लेकिन एलओसी जारी होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सकीं. इससे पहले सुनवाई खत्म करते हुए कोर्ट ने अभिनेत्री की अंतरिम राहत बढ़ा दी है. मामले में अगली सुनवाई 10 नवंबर को होनी है.
बता दें कि दिल्ली कोर्ट (Delhi Court) में जैकलीन की रेगुलर बेल की अर्जी पर ED ने अपना जवाब दाखिल कर जमानत देने का विरोध जताया. अपने जवाब में ईडी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. ईडी ने कहा कि सुकेश से मिले गिफ्टों और पैसों को जैकलीन ने खूब एन्जॉय किया और अपने परिवार के लोगों को भी करवाया.
प्रवर्तन निदेशालय ने यह भी कहा कि जैकलीन ने जांच के दौरान सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी. उन्होंने मोबाइल से डेटा डिलीट किया था और जांच के दौरान देश छोड़कर फरार होने की कोशिश भी की थी. लेकिन LOC जारी होने के कारण कामयाब नहीं हो सकीं. जैकलीन ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया, जब भी सबूत दिखाकर या अन्य आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ की गई बस कबूल किया. ईडी ने कहा कि जैकलीन का बर्ताव जांच के दौरान ठीक नहीं रहा, वो सबूतों और गवाहों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इन्हीं दलीलों के साथ ED ने पटियाला कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर जैकलीन को बेल दिये जाने का विरोध किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved