img-fluid

ईडी ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को नया समन किया जारी

December 23, 2023

– एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को तीन जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति घोटाला (Excise policy scam) से से जुड़े धनशोधन मामले में फिर से समन भेजा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल को तीसरी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए तीन जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होने को कहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को दी जानकारी में बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार नोटिस भेजा है। जांच एजेंसी ने केजरीवाल को 3 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा है।


इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 18 दिसंबर को समन जारी किया था और 21 दिसंबर को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल पेशी की जगह पंजाब के होशियारपुर में 10 दिन के लिए विपश्यना शिविर में शामिल होने के लिए रवाना हो गए थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी दूसरे समन पर गुरुवार को अपना जवाब भेज दिया था। केजरीवाल ने ईडी के समन को राजनीति से प्रेरित और गैर जरूरी करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि वह हर कानूनी समन मानने को तैयार हैं, लेकिन ईडी का यह समन भी पिछले समन की तरह राजनीति से प्रेरित है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले मामले में 21 दिसंबर को पेश होने और बयान दर्ज कराने के लिए दूसरा समन भेजा था। एजेंसी ने इससे पहले दो नवंबर को केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। केजरीवाल उस वक्त भी केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए, कहा कि ये नोटिस “अस्पष्ट, (राजनीति से) प्रेरित और कानून के मुताबिक विचारणीय नहीं” था।

Share:

इजराइल-हमास युद्ध के बीच फलीस्तीनी ईसाई सादगी से मनाएंगे क्रिसमस

Sat Dec 23 , 2023
न्यूयॉर्क (New York.)। इजराइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के बीच फलीस्तीनी ईसाई लोग (Palestinian Christian people) क्रिसमस सादगी (celebrate Christmas simply) से मनाएंगे। फलस्तीनी अमेरिकी पादरी और न्यूयॉर्क के सेंट जॉन लूथरन चर्च में सेवा दे रहे खालिलिया ने कहा कि मैं संघर्ष कर रहा हूं। मैं कैसे जश्न मना सकता हूं जब फलस्तीनी बच्चे पीड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved