img-fluid

‘ED पाकिस्तान के टिड्डी दल की तरह, ये तो गुंडागर्दी है’, रेड पर भड़के अशोक गहलोत

October 26, 2023

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में ईडी की रेड और नोटिस की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जैसे ही गारंटियों की घोषणा की, ईडी सक्रिय हो गई. वैभव गहलोत को नोटिस दे दिया गया. उन्होंने तंज कसा कि उनके कोई लीडर तो नहीं आए हां, ईडी उनका लीडर बनकर राजस्थान आई. उन्होंने कहा कि वो गलतफहमी में हैं. इस तरह की कार्रवाई से कोई घबराने वाला नहीं है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही हम कुछ और गारंटी की घोषणा करने वाले हैं. कल हम पांच नई गारंटी फिर देने जा रहे हैं, उसके बाद भाजपा पांच नेता चुन लें जिन पर कार्रवाई करनी हो. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार का काम है कि वह अपने सिद्धांतों से, कार्यक्रमों से, नीतियों से लोगों का दिल जीते ना कि ऐसी छापेमारी की कार्रवाई से भय का माहौल बनाएं.

ईडी की कार्रवाई को गुंडागर्दी बताया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए ईडी की इस कार्रवाई को गुंडागर्दी बताया है. उन्होंने कहा कि ईडी पाकिस्तान के टिड्डी दल की तरह है. गोविंद सिंह डोटासरा के यहां छापा मायने रखता है. गहलोत ने कहा कि वह किसान का बेटा है. मैं ईडी की इस कार्रवाई की निंदा करता हूं.

अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे देश में ईडी ने आतंक मचा रखा है. इस दौरान उन्होंने सवाल खड़ा किया कि ईडी आखिर मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में क्यों नहीं कार्रवाई कर रही है.


गहलोत ने कहा– मुकाबले के लिए हैं तैयार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से ना हम डरे हैं, ना हम डरेंगे और इसका मुकाबला करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय 112 मामलों में जांच की गई और उनमें 104 चार्जशीट पेश की गई. लेकिन 2014 के बाद 3010 जगह छापे मारे गए इनमें सिर्फ 881 केसों में ही चार्जशीट पेश की गई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल उठाया कि क्या भाजपा के नेता पाक साफ हैं? कांग्रेस से कोई जब बीजेपी में जाता है तो उसके सारे पाप धुल जाते हैं. जो हालात बीजेपी ने बनाए हैं इससे कोई घबराने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बिना ऊपर वाले के दवाब के ईडी की टीम कभी रेड नहीं कर सकती.

जानें क्या है पूरा मामला?
ईडी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन जारी किया है. ईडी ने वैभव गहलोत को 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके अलावा ईडी ने पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर वाले आवास पर भी छापा मारा है. वैभव गहलोत ने कहा कि मैं नोटिस के मुताबिक जरूर हाजिरी लगाउंगा.

पूरे मामले में वैभव गहलोत का ये भी कहना है कि ईडी ने उन्हें जिस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है, वह 12 साल पुराना केस है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार डोटासरा जी के घर छापेमारी और मुझे समन भेजकर मेरे पिता अशोक गहलोत को निशाना बना रही है.

Share:

गाजा की तरह लेबनान में भी सुरंगों का जाल, हिज्बुल्लाह का खतरनाक प्लान

Thu Oct 26 , 2023
नई दिल्ली: हमास की तरह हिज्बुल्लाह ने भी पूरी प्लानिंग के साथ इजराइल से मुकाबला करने की तैयारी कर रखी है. गाजा की तरह ही हिज्बुल्लाह लेबनान में सुरंगों का जाल बिछा रखा है. हमले से बचने के लिए हिज्बुल्लाह ने सुरंगें बनाई. सुरंगों में कई गुप्त रास्ते बनाएं. हिज्बुल्लाह ने इजराइली सैनिकों को घेरने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved