• img-fluid

    तृणमूल कांग्रेस की युवा अध्यक्ष सायोनी घोष से करोड़ों रुपये के पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले में ईडी ने की पूछताछ

  • June 30, 2023


    कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस की युवा अध्यक्ष (TMC Youth President) सायोनी घोष (Sayoni Ghosh) से करोड़ों रुपये के पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले में (In Multi-Crore West Bengal School Recruitment Scam) शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की (Interrogated) । पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की युवा अध्यक्ष सायोनी घोष को ईडी ने मंगलवार को नोटिस जारी कर शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे साल्ट लेक कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था।


    सायोनी घोष को उनके बैंक विवरण, आयकर रिटर्न फाइलों के साथ उनकी संपत्ति के विवरण जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लाने के लिए कहा गया था। ईडी दफ्तर में प्रवेश करने से पहले मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए घोष ने कहा कि मैं पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए जिले में थी। मुझे 48 घंटे के नोटिस पर उपस्थित होने के लिए कहा गया। इसलिए मैं समय पर यहां पहुंच गई हूं।

    सूत्रों के मुताबिक दो सुराग मिलने के बाद घोष को तलब किया गया। सबसे पहले, सायोनी घोष और निष्कासित युवा कांग्रेस नेता कुंतल घोष के बीच व्हाट्सऐप चैट मिले थे, जो इस मामले में कथित संलिप्तता के कारण वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। सूत्रों ने कहा कि दूसरा सुराग कुछ संपत्तियों की खरीद से संबंधित सयानी घोष और कुंतल घोष के बीच बैंकिंग लेनदेन था।

    Share:

    बीकानेर रेल मण्डल पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान में रेलवे ने 275 मामले दर्ज कर वसूला 87410 रुपए का राजस्व

    Fri Jun 30 , 2023
    बीकानेर । बीकानेर रेल मण्डल पर (On Bikaner Railway Division) विशेष टिकट चेकिंग अभियान में (In the Special Ticket Checking Campaign) रेलवे ने 275 मामले दर्ज कर (Railways Registered 275 Cases) 87410 रुपए का राजस्व वसूला ( Collected Revenue of Rs. 87410) । इस अभियान में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते तथा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved