नई दिल्ली: केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से 6 घंटों तक पूछताछ की. दिल्ली की आबकारी नीति में कथित गड़बड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मनीष सिसोदिया का बयान दर्ज किया गया. ईडी अपने साथ 2 अन्य आरोपियों को लेकर तिहाड़ जेल पहुंची थी. इधर, आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि मनीष सिसोदिया से कोई नया सवाल नहीं पूछा गया. जो सवाल अबतक CBI पूछती आ रही है वही सवाल ED ने पूछे. ED ने मंगलवार को मनीष सिसोदिया के सामने कोई सबूत नहीं रखा.
ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है और उसने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का हाल बुरा है, लेकिन इन्हें सुधारने वाले दो लोग मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसी मामले में सीबीआई ने सिसोदिया के एक निजी सहायक देवेंद्र शर्मा से भी पूछताछ की है.
ईडी के 4 सदस्यों की टीम 2 आरोपियों को लेकर मंगलवार को तिहाड़ जेल पहुंची थी. इनका सामना मनीष सिसोदिया से कराया गया और सवाल जवाब हुए. ऐसा माना जा रहा है कि आबकारी नीति को लेकर हुई गड़बडि़यों के संबंध में सवाल पूछे गए थे. ऐसी भी संभावना है कि सेलफोन बदलने और नष्ट करने को लेकर भी पूछताछ हुई है. एक अधिकारी की माने तो यदि आरोपी धन शोधन के अपराध में शामिल हो तो ईडी उस पर पीएमएलए की धारा 19 लगाते हुए उसे और अन्य शामिल लोगों को गिरफ्तार कर सकती है.
इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल में होने को लेकर चिंतित नहीं हूं. वे बहादुर हैं, देश के लिए जान कुर्बान करने को तैयार हैं. चिंता की बात है कि अच्छा काम करने वालों को जेल में डाल दिया गया है और देश को लूटने वालों को गले लगाया जा रहा है. मैं होली के मौके पर देश के लिए ध्यान और प्रार्थना करूंगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved