• img-fluid

    एनएसई को-लोकेशन घोटाले में ईडी ने तिहाड़ जेल में चित्रा रामकृष्ण से की पूछताछ

  • May 24, 2022


    नई दिल्ली । एनएसई को-लोकेशन घोटाले (NSE Co-location Scam) के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व सीईओ और एमडी (Former CEO and MD) चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) से तिहाड़ जेल में (In Tihad Jail) घंटों तक पूछताछ की (Interrogated for Hours) । वित्तीय जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर इस मामले में समानांतर जांच कर रही है।ईडी की टीम ने चित्रा से कुछ घंटों तक पूछताछ की और धन शोधन रोकथाम मामले के संबंध में उनका बयान दर्ज किया। आने वाले दिनों में अगर एजेंसी को दस्तावेजों के साथ बयान का मिलान करने की जरूरत पड़ी, तो वह चित्रा को गिरफ्तार भी कर सकती है।


    सीबीआई ने अप्रैल में चित्रा रामकृष्ण और एनएसई के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ इस मामले में अपनी पहली चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने सुब्रमण्यम को 24 फरवरी को और चित्रा को 6 मार्च को गिरफ्तार किया था। सीबीआई मई 2018 से इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन उसे ‘रहस्यमय हिमालय योगी’ की पहचान करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिनके साथ चित्रा ने एनएसई के बारे में गोपनीय जानकारी ईमेल पर साझा की थी।

    हाल ही में सेबी ने चित्रा पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था, जब बाजार नियामक ने पाया कि उन्होंने योगी के साथ एनएसई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की थी। चित्रा 1 अप्रैल 2013 को एनएसई की सीईओ और एमडी बनी थीं। वह 2013 में सुब्रमण्यम को अपने सलाहकार के रूप में एनएसई में ले आईं।
    सुब्रमण्यम को एनएसई का मुख्य रणनीतिक सलाहकार बनाया गया था। उन्होंने पूंजी बाजार में कोई जोखिम नहीं होने के बावजूद 2015 और 2016 के बीच समूह संचालन अधिकारी और एमडी के सलाहकार बनने से पहले 2013 और 2015 के बीच इस पद पर कार्य किया।पहले बामर और लॉरी में मिड-लेवल मैनेजर के रूप में काम करते हुए उनका वेतन 15 लाख रुपये से बढ़कर 1.68 करोड़ रुपये सालाना और फिर 4.21 करोड़ रुपये हो गया। सुब्रमण्यम ने अक्टूबर 2016 में और चित्रा ने दिसंबर 2016 में एनएसई छोड़ दिया था।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, बेटी गंभीर रूप से घायल

    Tue May 24 , 2022
    श्रीनगर । श्रीनगर (Srinagar) में मंगलवार को हुए एक आतंकी हमले में (In Terrorist Attack) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का एक पुलिसकर्मी (Policeman) शहीद हो गया (Martyred) । हमले में पुलिसकर्मी की बेटी (Daughter) भी गंभीर रूप से घायल हो गई (Seriously Injured) । पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के अंचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved