भोपाल । पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) की नोट गिनने वाली मशीन का पता लगा है. सौरभ शर्मा के साथी चेतन के घर पर ED की रेड के बाद मीडिया की टीम पहुंची, इस दौरान कैमरे पर नोट गिनने की मशीन (note counting machine) के साथ ही चेतन गौर के दर्जनों क्रेडिट और डेबिट कार्ड, टूटी अलमारियों में सैकड़ों फाइलें कैद हुईं. ED ने लोकायुक्त की सील को हटाकर जिस कमरे में छानबीन की थी, उस कमरे का हाल भी मीडिया ने कैमरे में कैद किया.
भोपाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन गौर के घर पर शुक्रवार को 12 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की. इस दौरान एजेंसी ने कई अहम दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बड़ी मात्रा में कैश लेनदेन से जुड़े सबूत जब्त किए हैं.
ED की कार्रवाई के बाद मीडिया की टीम चेतन गौर के घर पहुंची, जहां सौरभ शर्मा से जुड़े कई चौंकाने वाले सबूत कैमरे में कैद किए. इस दौरान घर में नोट गिनने की मशीन मिली. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां कितनी बड़ी मात्रा में पैसों की गिनती होती होगी. इसके अलावा चेतन गौर के नाम पर कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड मिले. यहां टूटी अलमारियों में सौरभ और चेतन से संबंधित सैकड़ों फाइलें पाई गईं.
234 किलो चांदी और 1.72 करोड़ रुपये कैश पहले हो चुके जब्त
इसके अलावा ED अपने साथ आईटी एक्सपर्ट भी लेकर आई थी, जिन्होंने यहां रखे लैपटॉप और कम्प्यूटर से इलेक्ट्रॉनिक डेटा जब्त किया है. इससे पैसों के लेन-देन और अन्य संदिग्ध गतिविधियों के बारे में और जानकारी मिलने की संभावना है. यही मकान पहले लोकायुक्त के रडार पर भी था. लोकायुक्त ने यहां से 234 किलो चांदी, 1.72 करोड़ रुपये कैश और कुल 4 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी.
ED ने चेतन गौर के घर पर उस कमरे की भी जांच की, जिसे लोकायुक्त ने पहले सील किया था. वहां से एजेंसी ने पैसों के लेन-देन से जुड़े और सबूत जुटाए. अब ED इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved