नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार और उनकी पत्नी से जुड़ी एक कंपनी का नाम लिया है। पवार और उनकी पत्नी का नाम चार्जशीट में नहीं है। ईडी ने इस मामले में जुलाई 2021 में जरंदेश्वर सहकारी चीनी मिल की 65 करोड़ रुपये की भूमि, भवन और मशीनरी सहित संपत्तियों को जब्त किया था। इस मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी।
संजय राउत ने भाजपा पर लगाया ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप
वहीं चार्जशीट में अजीत पवार और उनकी पत्नी का नाम नहीं होने की खबर के बाद शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि इसका साफ मतलब है कि आपने ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया। आपने जांच शुरू की, पवार परिवार और उनके रिश्तेदारों को परेशान किया और उनके परिसरों पर छापा मारा। अब आपको उनके खिलाफ ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे चार्जशीट में उनका नाम हो। यह स्पष्ट है कि इस मामले में भी ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved