• img-fluid

    झारखंड में अवैध खनन को लेकर ईडी ने किया पर्दाफाश, अब निशाने पर है रियल एस्टेट घोटाला

  • November 09, 2022

    रांची। झारखंड (Jharkhand) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1000 करोड़ से अधिक के अवैध खनन व उससे हुई मनी लाउंड्रिंग (money laundering) का पर्दाफाश किया है। ईडी ने जो नया इनफोर्समेंट कंप्लेन इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है, उससे अब रांची समेत अन्य जिलों में बड़े पैमाने पर रियल एस्टेट कारोबारियों (real estate dealers) के द्वारा किए गए जमीन घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है।

    4 नवंबर को ईडी ने दर्ज की थी ईसीआईआर
    बता दें कि ईडी ने चार नवंबर को बरियातू थाने में दर्ज एक केस के आधार पर सेना की जमीन की खरीद से जुड़े मामले में ईसीआईआर दर्ज की थी। बरियातू में सेना की जमीन को खरीदने के लिए फर्जी रैयत खड़ा किया गया था। इसी तरह रांची के सिरमटोली इलाके में भी विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) के द्वारा सेना की जमीन की खरीद की गई थी। ईडी साल 2018 में की गई सेना की जमीन की खरीद से जुड़े मामले में भी साक्ष्य जुटा रही है।


    रांची में हजारों एकड़ जमीन की खरीद में धांधली
    कई तरह की जमीन की खरीद रांची में हजारों एकड़ जमीन की खरीद में कुछ सालों में गड़बड़ी हुई है। रांची में सेना की जमीनों के अलावा बेशकीमती खासमहल व गैरमजरुआ जमीन की खरीद की गई है। खासमहल जमीन की खरीद के लिए भी फर्जीवाड़ा के साक्ष्यों की पड़ताल रजिस्ट्री ऑफिस से की जा रही है। ईडी ने इस मामले में सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी से कई जानकारी मांगी है।

    सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ करके किया फर्जीवाड़ा
    रांची में एनआईसी सॉफ्टवेयर (Software) में छेड़छाड़ कर जमीन के नेचर को बदलने व उसकी बिक्री को लेकर भी बड़ा घोटाला हुआ है। रांची के खेलगांव थाने में इससे संबंधित मामला भी दर्ज हुआ था। इसकी जांच सीआईडी कर रही है। जांच में एनआईसी सॉफ्टेवयर में छेड़छाड़ कर फर्जीवाड़े की बात सामने आयी थी। वहीं ईडी ने भी एनआईसी के जरिए छेड़छाड़ के मामले में थानों में दर्ज प्राथमिकी व उससे जुड़ी कार्रवाई की जानकारी पुलिस मुख्यालय से मांगी थी। ईडी ने पूर्व में एनआईसी धुर्वा में कार्यरत यशवंत से जुड़े मामले में पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) से जानकारी मांगी थी, यशवंत पर आरोप था कि उन्होंने अपने परिवार के नाम पर बेनामी संपत्ति बनाई है। पुलिस ने पूर्व में एनआईसी के एक कर्मी को फर्जीवाड़ा के आरोप में गिरफ्तार किया था।

    प्रदीप यादव के पीए रहे शख्स के पास करोड़ों की जमीन
    राज्य में आयकर की छापेमारी में शेल कंपनियों के जरिए ट्राजेक्शन, कई संदिग्ध कंपनियों के जरिए अनसिक्योर्ड लोन का खुलासा तो किया ही है, करोड़ों की अचल संपत्ति में निवेश यानी खरीद की जानकारी ईडी को हासिल हुई है। आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो एक विधायक प्रदीप यादव के पीए रहे देवेंद्र पंडित के नाम पर देवघर में करोड़ों की जमीन है। आयकर विभाग के सूत्रों व सीबीडीटी ने स्पष्ट किया है कि विधायक व उनके करीबियों ने अचल संपत्तियों ने निवेश किया है।

    गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर साधा निशाना
    सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टैक्सेज की जारी विज्ञप्ति के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट के जरिए आयकर के रडार पर आए दोनों कांग्रेस विधायकों को घेरा है। उन्होंने लिखा है कि झारखंड कांग्रेस के विधायकों ने दो दिनों से चिल्ला-चिल्लाकर आयकर विभाग के छापे पर अपनी चोरी छिपाने की कोशिश की। सत्य सामने आया। आयकर विभाग ने 100 करोड़ से ऊपर की चोरी पकड़ने की जानकारी जनता को दी। निशिकांत दूबे ने लिखा है कि सब लिखी किताब बंद होगी।

    Share:

    गुजरात: BJP के इन दो नेताओं ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, 'आदिवासी गढ़' बचाने की भी चुनौती

    Wed Nov 9 , 2022
    गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly elections) से पहले कांग्रेस (Congress) के सामने अपना ‘आदिवासी गढ़’ बचाने की बड़ी चुनौती है। भाजपा (BJP) ने आदिवासी वोटों पर अपनी पकड़ बनाने के लिए बड़ी रणनीति (big strategy) बनाई है। भाजपा के पास निमिषाबेन मनहरसिंह सुथार (Nimishaben Manhar Singh Suthar) (निमिषा सुथार) जैसी आदिवासी नेता पहले ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved