img-fluid

पनामा पेपर लीक मामले में ईडी ने गोवा और मध्य प्रदेश में 4 जगहों पर छापेमारी की

May 13, 2022


नई दिल्ली । पनामा पेपर लीक मामले में (In Panama Papers Leak Case) एक ताजा घटनाक्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को संजय विजय शिंदे के खिलाफ (Against Sanjay Vijay Shinde) दर्ज धन शोधन मामले (Registered Money Laundering Case) में मध्य प्रदेश (MP) और गोवा (Goa) में चार जगहों (4 Places) पर छापेमारी की (Conducts Raids) ।


शिंदे से जुड़े चारों परिसरों की तलाशी ली गई। इनमें गोवा और भोपाल में आवासीय परिसर, उनके तत्कालीन नियोक्ता वीएस डेम्पो होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, गोवा के परिसर और भोपाल में आरपीएम सोनिक एडवेंचर्स एंड कारवां रिसॉर्ट्स के परिसर शामिल हैं। परिसर से 88.30 लाख रुपये की नकद राशि और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।

अधिकारी ने कहा, “शिंदे का नाम पनामा पेपर्स लीक मामले में सामने आया, जिसमें विभिन्न व्यक्तियों के नाम सामने आए थे, जिनके विभिन्न ऑफशोर संस्थाओं में लाभकारी हित थे। शिंदे के ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स स्थित ऑफशोर इकाई में लाभकारी हित थे, जिनके सिंगापुर स्थित बैंक खाते में, विभिन्न ऑफशोर संस्थाओं द्वारा 31 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई थी।”

आयकर विभाग ने शिंदे के खिलाफ काला धन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) और कर अधिनियम के प्रावधानों के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत जांच शुरू की। मामले में आगे की जांच जारी है।

Share:

सलमान ने की 'धाकड़' Kangana Ranaut की तारीफ, क्वीन बोलीं- थैंक्स मेरे दबंग हीरो

Fri May 13 , 2022
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कि आगामी फिल्म धाकड़ (Dhaakad) का दूसरा ट्रेलर मेकर्स ने बीते दिन रिलीज कर दिया। फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद हर कोई कंगना के अभिनय कि जमकर तारीफ कर रहा है। इस कड़ी में एक नाम जुड़ गया है बॉलीवुड (Bollywood) के भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved