• img-fluid

    कर्नाटक MUDA मामले में ईडी ने नए सिरे से की छापेमारी, सिद्धारमैया के खिलाफ केस दर्ज

  • October 28, 2024

    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण ( MUDA) से जुड़े धन शोधन (Money Laundering) मामले में ताजा छापेमारी (fresh raids) की। इस मामले में उसने कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री (CM) सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

    सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरू और मैसूर में लगभग सात-आठ परिसरों की तलाशी ली जा रही है। संघीय एजेंसी ने इस मामले में पहले दौर की छापेमारी 18 अक्टूबर को की थी, जब उसने मैसूरु में MUDA कार्यालय और कुछ अन्य स्थानों की तलाशी ली थी।


    पिछले सप्ताह इसने बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय में MUDA के कुछ निचले स्तर के अधिकारियों से भी पूछताछ की थी। ईडी ने लोकायुक्त की एफआईआर का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की है।

    सिद्धारमैया, MUDA द्वारा अपनी पत्नी को 14 स्थलों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के संबंध में लोकायुक्त और ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं।

    सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती बी.एम., उनके साले मल्लिकार्जुन स्वामी, देवराजू (जिनसे मल्लिकार्जुन स्वामी ने जमीन खरीदकर पार्वती को उपहार में दी थी) तथा अन्य को दोनों जांच एजेंसियों ने मामले में अन्य आरोपी बनाया है। पार्वती से हाल ही में लोकायुक्त ने पूछताछ की थी।

    Share:

    कभी मुसलमानों की 'NRC' कराना चाहते थे, आज उन्हीं से वोट मांग रहे डोनाल्ड ट्रंप

    Mon Oct 28 , 2024
    डेस्क: 8 साल पहले जब डोनाल्ड ट्रंप पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे, तो उन्होंने मुसलमानों की राष्ट्रीय रजिस्ट्री बनाने का विचार पेश किया था और मुस्लिम देशों से अप्रवास पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा था. अपने पहले अभियान के दौरान ट्रंप लगातार मुस्लिम विरोधी बयानबाजी करते थे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved