img-fluid

ईडी ने मुख्‍यमंत्री सोरेन के करीबियों पर कसा शिकंजा, 12 ठिकानों पर मारे छापे

January 03, 2024

रांची (Ranchi) । झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में ED छापेमारी कर रही है। ED की टीम आज सुबह CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के करीबियों के ठिकानों पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, 12 जगहों पर रेड चल रही है।

अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू पर ईडी ने छापेमारी की। अभिषेक प्रसाद के आवास और साहिबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। छापेमारी अवैध खनन केस में की जा रही है।


बुधवार की सुबह एक साथ रांची, देवघर, साहिबगंज और कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी शुरू की है। साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव और देवघर में पूर्व एमएलए पप्पू यादव, रांची में आर्किटेक्ट बिनोद सिंह और ठेकेदार सरावगी के ठिकानों पर ED की टीमें पहुंची हैं। वहीं हजारीबाग में डीएसपी राजेंद्र दुबे और कोलकाता में कारोबारी अभय सरावगी के यहां भी रेड की जा रही है।

गौरतलब हो, ED की ये कार्रवाई तब सामने आई है जब एक दिन पहले ही CM सोरेन ने आखिरी समन का दो टूक जवाब दिया था। सूत्रों के मुताबिक, सूबे में राजनीतिक हालात भी असमंजसपूर्ण बने हुए हैं। इसको लेकर आज महागठबंधन के विधायकों की बैठक भी बुलाई गई है। माना जा रहा है कि किसी भी राजनैतिक संकट से उभरने के लिए मुख्यमंत्री सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को CM बना सकते हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने सातवां और आखिरी समन भेजा था। जिसका उन्होंने मंगलवार को दो टूक जवाब दिया। ED ने समन में पूछताछ के लिए दिन और जगह पूछी थी लेकिन सोरेन ने पत्र में मीडिया ट्रायल का आरोप लगाते हुए इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया।

Share:

फ्लायओवर निर्माण में धार्मिक स्थलों का अवरोध, खजराना की एक लेन मार्च से शुरू

Wed Jan 3 , 2024
11 प्रस्तावित फ्लायओवरों में से तीन की फिजिबिलिटी रिपोर्ट प्राधिकरण को मिली नेगेटिव, 75 मीटर चौड़े स्पान के अत्याधुनिक फ्लायओवर भी इंदौर। प्राधिकरण ने 11 फ्लायओवरों (flyovers) के निर्माण का बीड़ा गत वर्ष उठाया था, जिनमें से चार पर काम शुरू करवा दिया है, जिनका निर्माण ठेके की शर्त के मुताबिक इस साल जून-जुलाई तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved