• img-fluid

    टीएंडसीपी की महिला डायरेक्टर से भी ईडी कर सकती है पूछताछ

  • May 12, 2023

    भूमाफियाओं के साथ कनेक् शन के चलते कार्रवाई
    लोकायुक्त पुलिस मार चुकी है उसके यहां छापा
    इंदौर। ईडी (ED) ने कल शहर के भूमाफियाओं (land mafia) के यहां छापे ( raids) की कार्रवाई की थी। बताते हैं कि इस मामले में ईडी (ED)  को टीएंडसीपी की एक महिला डायरेक्टर (women director) और उसके पति के कनेक्शन भी मिले हैं। इसके चलते उनसे भी पूछताछ की जा सकती है। डायरेक्टर के यहां कुछ साल पहले लोकायुक्त पुलिस भी छापा मार चुकी है।


    ईडी (ED)  ने कल इंदौर में जमीन से जुड़े सुरेंद्र संघवी (Surendra Sanghvi), दीपक मद्दा (Deepak Madda) और कुछ अन्य लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की थी, जो देर रात तल चली। बताते हैं कि इस दौरान ईडी (ED)  को टीएंडसीपी की महिला डायरेक्टर अनीता कुरोठे और उसके पति अनिल से कनेक्शन की कुछ जानकारी मिली है। इसके बाद ईडी (ED) की टीम दंपति से भी पूछताछ कर सकती है। बताते हैं कि एक टीम उनके यहां गई थी, लेकिन वे नहीं मिले। ज्ञात रहे कि अनीता कुरोठे जब देवास के टीएंडसीपी में डायरेक्टर थी, उस दौरान लोकायुक्त पुलिस ने उसके यहां छापे की कार्रवाई कर उसकी और उसके पति की 20 से अधिक संपत्ति की जानकारी जुटाई थी, जो करोड़ों की थीं। उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस लोकायुक्त में चल रहा है। बताते हैं कि छापे के बाद लोकायुक्त पुलिस ने भी पूरे केस की जानकारी ईडी को दी थी, जिसकी फाइल पहले से ईडी (ED)  के पास है। यह भी पता चला है कि दोनों पति-पत्नी इंदौर में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं और उसके कई भूमाफियाओं के साथ संपर्क है।

    Share:

    पुलिस के सामने पेश हुए बृजभूषण शरण सिंह, दर्ज कराया बयान; जांच के लिए SIT का किया गठन

    Fri May 12 , 2023
    नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण का बयान दर्ज किया है। इसके साथ ही उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं। बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है। पुलिस के मुताबिक, पहलवानों की शिकायत पर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved