नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई (major action) की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सहित अन्य लोगों की संपत्ति कुर्क कर ली है. ये संपत्ति दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam) के मामले में 52.24 करोड़ रुपए की कुर्क की गई है. इसमें मनीष सिसौदिया के अलावा अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और अन्य लोग शामिल हैं.
बताया गया है कि कुर्क संपत्ति में मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की 02 अचल संपत्तियां हैं. इसके अलावा राजेश जोशी व चेरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के भूमि और फ्लैट शामिल हैं. साही साथ गौतम मल्होत्रा के भी भूमि और फ्लैट बताए गए हैं. कुर्की में 44. 29 करोड़ की चल संपत्ति भी शामिल है.
इसमें मनीष सिसौदिया के 11.49 लाख रुपये, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड 16.45 करोड़ रुपये और अन्य के बैंक खातों में पड़े हुए हैं. शराब घोटाला मामले में जारी किया गया दूसरा कुर्की आदेश है. पहले कुर्की आदेश 76.54 करोड़ रुपये की अचल/चल संपत्तियों का दिया गया था. इसमें विजय नायर, समीर महंद्रू, अमित अरोड़ा, अरुण पिल्लई और अन्य लोग शामिल थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved