नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पेपर लीक मामले में (In Paper Leak Case) आरोपी यतिन यादव और लोकेश कुमार (Accused Yatin Yadav and Lokesh Kumar) की संपत्तियां कुर्क की (Attached Properties) ।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1,200 उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा परीक्षा आयोजित की थी, जिसका पेपर लीक हो गया था । इस मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने यतिन यादव की संपत्ति कुर्क की है। ईडी की तरफ से जम्मू-कश्मीर पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आरोपी यतिन यादव एवं अन्य पर यह कार्रवाई की गई है, जिसमें यतिन यादव एवं अन्य पर लगभग 1 करोड़ रुपए की रकम लीक पेपर को बेचकर कमाने का आरोप है।
ईडी ने सीबीआई द्वारा दायर एफआईआर और आरोप पत्र के आधार पर आरोपी यतिन यादव और 23 अन्य आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की है। ईडी की जांच से पता चला कि आरोपी यतिन यादव ने अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ आपराधिक साजिश के तहत प्रश्न पत्र प्राप्त करने के इच्छुक विभिन्न उम्मीदवारों से संपर्क किया और 15 से 30 लाख रुपये तक लेकर लीक प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया।
ईडी की छानबीन के दौरान संदिग्ध बैंक खातों की जांच से पता चला कि लेन-देन नकदी जमा और अन्य तरीके से यतिन यादव से संबंधित बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया था। धनराशि उनकी स्वामित्व वाली फर्म मेसर्स न्यू ग्लोबल फ्यूमिगेशन कॉर्पोरेशन में भी भेजी गई थी और फिर छोटी-छोटी रकम के रूप में इसे अन्य जगह या तो खर्च किया गया या फिर भेजा गया। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved