मुंबई । ईडी (ED) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति (Assets worth Rs. 97.79 Crore) अटैच की (Attached) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की लगभग 97.79 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति अटैच की ।
व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ एडल्ट फिल्मों के निर्माण और प्रसार के संबंध में कार्रवाई करते हुए ईडी ने कहा कि लगभग 97.79 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुंद्रा दंपति की है और यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2022 के तहत की गई है।
इनमें उपनगरीय मुंबई के पॉश जुहू इलाके में एक आवासीय फ्लैट शामिल है, जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर है, साथ ही पुणे में एक बंगला और कुंद्रा के इक्विटी शेयर भी शामिल हैं।जिन संपत्तियों/शेयरों को कुर्क किया गया है, उनके व्यक्तिगत मूल्यांकन का खुलासा ईडी द्वारा नहीं किया गया है।अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved