नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering case) में अवंता ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर (Gautam Thapar) को गिरफ्तार (Arrests) किया है।
जांच से जुड़े ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि वित्तीय जांच एजेंसी ने मंगलवार रात दिल्ली और मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी कर थापर को गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने कहा कि थापर को बाद में दिन में दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अवंता रियल्टी और ऑयस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दर्ज की थी, जिसके आधार पर ईडी ने मामला दर्ज किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved