नई दिल्ली (New Delhi) । ईडी (Ed) ने विदेशी नागरिकों (foreign nationals) के साथ ठगी (fraud) करने वाले तीन लोगों को मथुरा से गिरफ्तार (Arrested) किया है। तीनों आरोपी मथुरा में फर्जी कॉल सेंटर (fake call center) चलाते थे। आरोपी सस्ते ऋण का लालच देकर अमेरिका, कनाडा और फिलीपींस आदि देशों के लोगों को ठग रहे थे।
गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
एजेंसी ने मामले की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड शाहनवाज अहमद जिलान को गिरफ्तार कर लिया है। शहनवाज डेविड मॉरिसन नाम से ठगी करता था। इसके अलावा विपिन कुमार शर्मा और विराज सिंह कुंतल को भी गिरफ्तार किया गया है, जो शाहनवाज का साथ देते थे। आरोपियों को विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया।
14 जगह ईडी ने की छापेमारी
एक अधिकारी के मुताबिक, मामले में एजेंसी ने 27 जून को राजस्थान के जयपुर और नागौर तो वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा, कानपुर, प्रयागराज और लखनऊ में 14 जगह छापेमारी की, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया जा सके। इस दौरान मथुरा के दो कॉल सेंटर से अपराधी सामग्री जब्त की गई। दोनों कॉल सेंटरों से 90.37 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। ईडी ने कहा कि कॉल सेंटरों में काम करने वाले कुछ लोगों ने जयपुर में भी इसी तरह के फर्जी सेटअप किया था। उनके खिलाफ राजस्थान पुलिस मामले दर्ज कर चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved