• img-fluid

    पूर्व INLD विधायक दिलबाग सिंह को ईडी ने किया अरेस्ट, 5 दिन चली रेड में मिले थे करोड़ों रुपये

  • January 08, 2024

    चंडीगढ़ः ईडी (ED) ने कथित अवैध खनन (Illegal mining) से जुड़े मनी लांड्रिंग (money laundering) के एक मामले में हरियाणा (Hariyana) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह (DilBagh Singh) और उनके सहयोगी कुलविंदर सिंह (Kulvindar Singh) को सोमवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। दिलबाग सिंह यमुनानगर विधानसभा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक हैं। एजेंसी ने चार जनवरी को उनके और सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के यहां छापेमारी की थी और पांच दिनों तक चली तलाश सोमवार को समाप्त हुई।

    दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है और दोनों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनकी आगे की हिरासत के लिए अनुरोध करेगी। ईडी ने दिलबाग सिंह और उनसे जुड़े अन्य लोगों के परिसरों से कम से कम पांच ‘अवैध’ राइफल, 300 कारतूस और खोखे, 100 से अधिक शराब की बोतलें और पांच करोड़ रुपये बरामद किए हैं।


    लीज समाप्त होने और राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी यमुनानगर और इसके आसपास के जिलों में पत्थरों, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन को लेकर हरियाणा पुलिस की ओर से कई प्राथमिकी दर्ज की गई थीं। मनी लांड्रिंग का यह मामला भी इसी से संबद्ध है। केंद्रीय एजेंसी ‘ई-रवाना’ योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है। ‘ई-रवाना’ एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे हरियाणा सरकार ने रॉयल्टी और करों के संग्रह को आसान बनाने और खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में शुरू किया था।

    बता दें कि पांच दिन चली ईडी की रेड में विदेशी बंदूके, 300 कारतूस, करीब 100 विदेशी शराब की महंगी बोतले, 5 करोड़ रुपये कैश और 4 से 5 किलोग्राम सोने के तीन बिस्कुट बरामद हुए थे। ईडी ने आईएनएलडी के पूर्व एमएलए दिलबाग सिंह ,कांग्रेस के पूर्व एमएलए सुरिंदर पाहवा और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने यमुनानगर,सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में के 20 जगहों पर छापेमारी हुई थी।

    Share:

    राज्यसभा के लिए नामांकन भरा और फिर जेल गए संजय सिंह, कोर्ट ने दी थी इजाजत

    Mon Jan 8 , 2024
    नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aap)के नेता और राज्यसभा सांसद उम्मीदवारी संजय सिंह (Sanjay Singh) नामांकन (Enrollment) करने के बाद फिर से जेल (Jail) चले गए हैं। उन्हें कोर्ट (Court) ने केवल नामांकन करने के लिए जेल से बाहर आने की छूट दी थी। जिसके बाद उन्हें आज सुबह जेल से सीधे सिविल लाइन्स ले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved