नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से जुड़े दिल्ली शराब घोटाले में (In Delhi Liquor Scam) कारोबारी समीर महेंद्रू (Businessman Sameer Mahendru) को गिरफ्तार किया (Arrested) । इस मामले में महेंद्रू ईडी की पहली गिरफ्तारी है। महेंद्रू के सहयोगी विजय नायर को सीबीआई ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने नई दिल्ली के जोर बाग इलाके में उनके घर पर फॉरेंसिक और तकनीकी टीमों के साथ छापेमारी की थी।
महेंद्रू कभी डीएसआईआईडीसी के दो अधिकारियों — सुशांत मुखर्जी और अमरीक सिंह के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज रिश्वत मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह थे, जिन्हें 2013 में दोषी ठहराया गया था। और अब यह वही सीबीआई की इकाई है जिसने उनके खिलाफ आबकारी नीति घोटाले का मामला दर्ज कराया है।
यह आरोप लगाया गया है कि महेंद्रू ने राधा इंडस्ट्रीज के खाते में लगभग 1 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जो कथित तौर पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी दिनेश अरोड़ा के स्वामित्व में है। मनोरंजन और इवेंट मैनेजमेंट फर्म ‘ओनली मच लाउडर’ के पूर्व सीईओ विजय नायर की ओर से महेंद्रू ने कथित तौर पर सिसोदिया के एक अन्य सहयोगी अर्जुन पांडे को लगभग 2 से 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
आरोप है कि हैदराबाद के कोकापेट निवासी अरुण रामचंद्र पिल्लई महेंद्रू से अनुचित आर्थिक लाभ के लिए आरोपी विजय नायर भेजते थे। ईडी अब मनी लॉन्ड्रिंग में मनी ट्रेल का पता लगाने के लिए दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर रहा है। ईडी काले धन की परतें खोलने की कोशिश कर मामले का खुलासा करने की कोशिश में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved