• img-fluid

    इंदौर के भू-माफियाओं पर ED का फिर शिकंजा, मद्दे की पत्नी समेत 30 से अधिक लोगों को नोटिस देकर किया तलब

  • June 01, 2023

    इंदौर। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) से जहां देशभर के विपक्षी राजनेता इन दिनों खौफ खा रहे हैं तो पहली बार इन्दौर के भू-माफिया (Indore’s land mafia) भी उसके चंगुल में फंसे है, जिन पर ईडी (ED) ने शिकंजा कसा है। पिछले दिनों ईडी ने सुरेंद्र संघवी, दीपक मद्दे सहित अन्य के घर, दफ्तर पर छापामार कार्रवाई भी की थी। उसके बाद पुलिस, प्रशासन सहकारिता विभाग, निगम सहित अन्य सरकारी महकमों से भी इन भू-माफियाओं से संबंधित जानकारी ली जा रही है।

    वहीं सूत्रों का कहना है कि ईडी में अभी दीपक मद्दा की पत्नी समता जैन सहित देवी अहिल्या संस्था में पदाधिकारी रह चुके रणवीर सिंह सुदन, मुकेश खत्री, आशीष जैन, राजू आगार, दिलीप गुप्ता सहित अन्य से पूछताछ की है और 30 से अधिक लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि दीपक मद्दा फिलहाल जेल में बंद है, जिसके खिलाफ गृह निर्माण संस्थाओं की करोड़ों-अरबों की जमीनों को हड़पने के साथ रासुका निरस्ती का गृह मंत्रालय का फर्जी आदेश बनवाने का मामला भी है।

    उसकी पत्नी समता जैन चूंकि मद्दे द्वारा बनाई गई कई कंपनियों में डायरेक्टर है, लिहाजा उससे ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कई गृह निर्माण संस्थाओं की जमीनें मद्दे ने हड़प ली और अपने साथ पत्नी के नाम पर बनाई गई कंपनियों और अन्य फर्मों में इन जमीनों की रजिस्ट्री करवा दी है। पिछले दिनों दीपक मद्दे, सुरेंद्र संघवी सहित अन्य के ठिकानों पर ईडी ने जो छापामार कार्रवाई की थी, उसमें 91 लाख नगद और 250 करोड़ रुपए की संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए थे।


    इतना ही नहीं देवी अहिल्या गृह निर्माण संस्था की अयोध्यापुरी स्थित जो 4 एकड़ जमीन सिंपलेक्स मेगा फाइनेंस के नाम पर हड़प रखी है, उसमें सुरेंद्र संघवी के पुत्र प्रतीक संघवी, दीपक मद्दे के अलावा मनीष खत्री भी डायरेक्टर है, नतीजतन मनीष खत्री, प्रतीक संघवी व अन्य से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि 30 से अधिक लोगों को ईडी ने नोटिस भी दिए हैं, जिनमें रियल स्टेट कारोबार से जुड़े शहर के कई चर्चित नाम शामिल हैं।

    हालांकि ईडी ने शुरुआत में जो छापामार कार्रवाई की थी, उसके आधार पर ट्वीट कर नकदी और अन्य जब्ती की जानकारी दी थी मगर उसके बाद ईडी ने अधिकृत रूप से मीडिया को चल रही कार्यवाही का कोई फॉलोअप नहीं दिया है, मगर सूत्रों का कहना है कि ईडी ने कई गृह निर्माण संस्थाओं के साथ-साथ बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपए की की गई हेरा फेरी और उससे जुड़े दस्तावेजों, बैंक रिकॉर्ड और अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर ली है।

    Share:

    रीवा में जल संकट को लेकर जनप्रतिनिधि पहुंचे कार्यालय

    Thu Jun 1 , 2023
    रीवा, शिवम तिवारी। मऊगंज सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। किंतु पीएचई विभाग के एसडीओ जिले में बैठकर जल जीवन मिशन का काम देख रहे हैं। सरकार की मंशा के अनुसार, समय पर पानी पहुंचाना विभाग का दायित्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved