इक्वाडोर। इक्वाडोर के राष्ट्रपति की हत्या होने वाली है…यह खुफिया सूचना बाहर आते ही देश भर में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस षड्यंत्र की जांच शुरू कर दी है। इक्वाडोर के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ पर जानलेवा हमले के प्रयास के बारे में खुफिया जानकारी मिली है। इसके बाद पूरे देश में ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया गया है। सभी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि इक्वाडोर के एक सरकारी मंत्रालय ने अपने दावों के लिए कोई सबूत दिये बिना ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि उसे ‘‘हत्या, आतंकवादी हमलों और हिंसक विरोध प्रदर्शनों की साजिश के बारे में’’ चेतावनी दी गई थी। मंत्रालय ने कहा कि उसने कथित खतरों से निपटने के लिए पुख्ता सुरक्षा उपाय किए हैं। हर तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved