img-fluid

इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंसियो की गोली मारकर हत्या

August 11, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । इक्वाडोर (Ecuador) में आगामी राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) के लिए चल रहे कैंपेन के दौरान बुधवार (9 अगस्त) को विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविकेंसियो (Fernando Villavicencio) की गोली मारकर हत्या (killing) कर दी गई. इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की बुधवार (9 अगस्त) रात क्विटो में एक चुनावी रैली में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पुलिस के अनुसार इक्वाडोर चुनाव से करीब दो सप्ताह पहले क्विटो में एक राजनीतिक रैली में बंदूकधारियों ने फर्नांडो विलाविसेंशियो की गोली मारकर हत्या कर दी थी.


नेशनल असेंबली के सदस्य थे विलाविसेंशियो
द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार इक्वाडोर के राष्ट्रीय पुलिस के एक डिप्टी कमांडर जनरल मैनुअल इनिग्वेज़ ने कहा कि 59 साल के फर्नांडो विलाविसेंशियो को क्विटो के एक हाई स्कूल में रैली से निकलते समय कई बार गोली मारी गई. उन्हें पास के क्लिनिक में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जनरल मैनुअल इनिग्वेज़ ने कहा कि हमले में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया.

बंदूकधारियों ने विलाविसेंशियो के समूह की ओर एक ग्रेनेड भी लॉन्च किया. हालांकि, ग्रेनेड विस्फोट नहीं हुआ. इक्वाडोर की नेशनल असेंबली मई में भंग हुई थी. इससे पहले विलाविसेंशियो नेशनल असेंबली के सदस्य थे.

इक्वाडोर सामूहिक हिंसा का स्तर ज्यादा
विलाविसेंशियो इक्वाडोर में 20 अगस्त को होने वाले पहले दौर के मतदान में अग्रणी उम्मीदवारों में से एक थे. द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इक्वाडोर सामूहिक हिंसा के रिकॉर्ड स्तर का सामना कर रहा है. यहां नशीले पदार्थों की तस्करी नियंत्रण से बाहर हो रही है, क्योंकि लोग चुनाव के लिए मतदान करने की तैयारी कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने इक्वाडोर में बढ़ती हिंसा पर ध्यान केंद्रित किया. गुइलेर्मो लासो ने नेशनल असेंबली को भंग करने और महाभियोग से बचने के बाद आकस्मिक चुनाव की घोषणा की थी.

Share:

Tata ने दी Air India को नई पहचान, महाराजा की जगह अब दिखेगा ये New Logo

Fri Aug 11 , 2023
नई दिल्ली: टाटा समूह (TATA group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन एअर इंडिया (Air India) ने गुरुवार को अपने नए लोगो और डिजाइन का खुलासा किया. यानी एअर अब नए लोगो, ब्रांड और पहचान के साथ नजर आएगी. एअर इंडिया पिछले 15 महीने से नए लोगो पर काम कर रहा था. एअर इंडिया का नया लोगो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved